6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बदला जाएगा राजनांदगांव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ, मंत्री मनसुख मांडविया ने दी 35 करोड़ रुपए की मंजूरी

CG News: राजनांदगांव विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय खेल व युवा कल्याण विभाग के मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान इन मुद्दों को सामने रखा..

2 min read
Google source verification
rajnandgaon news

CG News: गौरवपथ किनारे स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में लगा एस्ट्रोटर्फ अब बदला जाएगा। इस टर्फ को लगे 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। यह एक्सपायर हो चुका है पर मजबूरी में खिलाड़ी इसी टर्फ पर खेलते आ रहे हैं।

वहीं दिग्विजय स्टेडियम में पल्टीपर्पस इनडोर हॉल व सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। ( CG News ) इन कार्यों के लिए केन्द्रीय खेल व युवा कल्याण विभाग के मंत्री मनसुख मांडविया ने 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा कर खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए इन मांगों को रखा था। केन्द्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही है। ( CG News ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने स्पीकर हाउस में केन्द्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। दिग्विजय स्टेडियम में लगभग 19 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपज हॉल, लगभग 6 करोड़ 34 लाख की लागत के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण की स्वीकृति दी गई है। खेलो इंडिया योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG News: सोलर लाइट गड़बड़ी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, विधानसभा में उठा था मामला

CG News: नवनिर्माण

10 साल पुराना टर्फ होने की वजह से इसे बदलने की मांग लगातार उठती रही है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के टर्फ रिप्लेसमेंट के साथ ही सिविल कार्य व विद्युतीकरण के लिए लगभग 8 करोड़ 79 लाख रुपए की मजूरी दी गई है। इसी तरह वर्ष 2017-18 में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दिग्विजय स्टेडियम का नवनिर्माण कराया गया।

2024 में लगा

दरअसल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 2014 में टर्फ लगाया गया। एक बार यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच हुआ था। इंडिया और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। इसके बाद से यहां लगातार नेशनल स्तर के टूर्नामेंट होते आ रहे हैं। अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट भी टर्फ में होता आ रहा है। हॉकी खिलाड़ी यही प्रैक्टिस भी करते हैं। टर्फ उखड़ने लगा है।