29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जेल में हुई दोस्ती, बनाया चोरी का प्लान, चार जिलों में दिया वारदात को अंजाम…

CG Crime News: राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद व बेमेतरा में दिया था चोरी की घटना को अंजाम, 13 लाख का चोरी का सामान बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जालबांधा के कपड़ा दुकान में हुई आगजनी का भी खोला राज ( Chhattisgarh News)

2 min read
Google source verification
.

CG News: जेल में हुई दोस्ती, बनाया चोरी का प्लान, चार जिलों में दिया वारदात को अंजाम...

Crime News: शहर के वर्धमान नगर स्थित एक गोदाम से हुए टायरों की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की मुलाकात बालोद के जेल में हुई।

चोरी का प्लान बनाया और चार जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से चारों जिले में हुए चोरी के 13 लाख 30 हजार रुपए का सामान बरामद कर ली गई है। पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। एसपी ठाकुर ने बताया कि चोर गिरोह का सरगना राजनांदगांव निवासी आरोपी अजय जैन पिता सुरेश सांखला है। आरोपी किसी मामले में बालोद जेल में बंद था। जेल में ही उनकी मुलाकात अन्य आरोपियों से हुई और चोरी का प्लान कर राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद और बेमेतरा जिले में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।

एसपी ठाकुर ने बताया कि आरोपी अजय जैन प्लान के मुताबिक मालवाहक में और उसके साथी कार में राजनांदगांव पहुंचे और 31 दिसम्बर की रात को वर्धमान नगर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 6 नग ट्रक का टायर चोरी कर फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस विवेचना में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच में मालवाहक व कार का फुटेज मिला, जो शातिर अपराधी अजय जैन के घर की ओर जाते दिखा। पुलिस संदेही अजय जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के पास मिले माल वाहक व कार भी चोरी के निकले।

इसके अलावा आरोपियों द्वारा 3 जनवरी की रात को बेमेतरा जिले के ग्राम गुधेली में गणेश ज्वेलर्स की दुकान में गैस कटर से ताला कांट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा दुकान से 1 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात व मूर्तियां, एक सोने का लॉकेट चोरी की गई थी। पुलिस मामले में आरोपी अजय जैन पिता सुरेश सांखला निवासी कोढ़ी खाना बंसतपुर राजनांदगांव, अरुण साहू पिता श्याम लाल निवासी जेवरा सिरसा जिला दुर्ग, कोमल साहू पिता गणेशु निवासी परसदा थाना कुम्हारी दुर्ग, चन्द्र शेखर सेन पिता देवानंद निवासी ग्राम देवबलोदा भिलाई 3, जागेश्वर साहू पिता मेहर निवासी उरला भिलाई 3 और दिलीप पिता ललित दिव्य निवासी उरला भिलाई 3 को गिरफ्तार किया है।

गैस कटर की चिंगारी से आग लगी तो भागे
वहीं आरोपियों द्वारा खैरागढ़ क्षेत्र के जालबांधा स्थित ताम्रकार वस्त्रालय एवं ज्वेलरी दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन आगजनी की घटना होने से सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। एसपी ठाकुर ने बताया कि आरोपी ताम्रकार ज्वेलरी दुकान में चोरी की नियत से पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों द्वारा गैस कटर से ज्वेलरी दुकान का शटर कांटने के बजाय कपड़ा दुकान का शटर कांटा जा रहा था। गैस कटर की आग कपड़ों तक पहुंची और दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Story Loader