
छत्तीसगढ़ चुनाव: खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा के ये है तीन प्रमुख दावेदार, लेकिन किसी मिलेगी टिकट
साल्हेवारा. प्रदेश भाजपा ने खैरागढ़ विधानसभा में विधायक अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नही किए जाने से कार्यकर्ताओं की धड़कने बढ़ी है,चुनाव बाजार गर्म हो चुका है,कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी एवं समर्थन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है,छत्तीसगढ़ में सरकार रहते हुए भी अपने विधायक नही रहने का मलाल झेल चुके कार्यकर्ताओं को अभी तक सता रहा है, कार्यकर्ता चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं, इंतजार है तो बस टिकट मिल जाने का, खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा से तीन प्रमुख दावेदार हो जाने लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
वहीं महज 2190 वोट के कम अंतर से हारने वाले पूर्व विधायक कोमल जंघेल की दावेदारी प्रमुखता से बनी हुई है पांच साल चुप न बैठकर लगातार क्षेत्रों का दौरा करते रहे इसी उम्मीद को लेकर कि दोबारा मौका मिलेगा, वही खैरागढ़ जनपद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार विक्रांत सिंह भी टिकिट की होड़ में लगे हुए हैं विक्रांत सिंह का युवाओं के बीच में अच्छी पकड़ होने के साथ साथ लगातार क्षेत्रों का दौरा करते रहे,तीसरा नाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं साल्हेवारा भाजपा मंडल के अध्यक्ष तीरथ चंदेल हैं पेशे से वकील एवं किसान नेता के रूप में जाने जाते हैं पूरे क्षेत्र में अपरिचित नाम नही है और दावेदारी कर रहे हैं।
Published on:
17 Oct 2018 04:40 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
