31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र पर्व…इस बार मेले में 150 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, एक हजार जवानों की तैनाती

Chaitra Navratri 2023: बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। जिले के शक्तिपीठों व मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में नवरात्र को लेकर इस बार विशेष व्यवस्था की गई है।

2 min read
Google source verification
नवरात्र पर्व

एक हजार जवानों की तैनाती

Chaitra Navratri 2023: बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। जिले के शक्तिपीठों व मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में नवरात्र को लेकर इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने मंदिर परिसर से लेकर उपर पहाड़ी व देवी मंदिर तक 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। तीसरी नजर से पूरे परिसर व मंदिर की निगरानी की जाएगी।

वहीं, इस बार रोपवे में मां का दर्शन करने आने-जाने वालों के लिए अलग-अलग स्टेशन बनाया गया है। ताकि श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इधर कलेक्टर ने नवरात्र पर्व को देखते हुए शहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CRPF महिला जवान से ठगी: क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने का दिया झांसा, लिंक खोलते ही खाते से ढाई लाख पार

डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस नवरात्र निगरानी के लिए मंदिर परिसर से लेकर सीढ़ी व मंदिर तक 150 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ताकि परिसर व मंदिर में हो रहे हर गतिविधियों पर नजर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के ठहरने व वेटिंग रुम में भी विशेष व्यवस्था कर साज-सज्जा की गई है। वेटिंग रुम में दर्शनार्थियों के बैठने, आराम करने, पेयजल व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डोंगरगढ़ नपा की ओर से सड़कों की सफाई कराई गई।

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
कलेक्टर डोमन सिंह ने चैत्र नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो सकती है। जिसे देखते हुए 20 से 30 मार्च तक राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस अवधि में जिला बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को मोहारा बायपास से, खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को गठुला से तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से होकर गुजरने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीआईटी बायपास से डायवर्सन किया गया है।

अलग-अलग स्टेशन होने से भीड़ से मुक्ति
पहले रोप-वे से उपर पहाड़ी स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने जाने व आने के लिए एक ही स्टेशन की सुविधा थी। इस दौरान दोनों ओर के श्रद्धालुओं के एक साथ एक ही जगह पर एकत्रित होने से अनियंत्रित भीड़ उमड़ पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए इस बार रोप-वे से उपर जाने के लिए अलग और नीचे आने वालों के लिए भी अलग से स्टेशन बनाया गया है। रोपवे के अलग-अलग होने से भीड़ से मुक्ति मिलेगी। वहीं श्रद्धालुओं को आसानी से सुविधा मिलने में मदद मिलेगी।

1 हजार जवान व 15 राजपत्रित अधिकारी तैनात
नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। डोंगरगढ़ में पूरे नवरात्र के दौरान एक हजार से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं 15 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने अलग से व्यवस्था की गई है। मेला स्थल और मंदिर परिसर से दूर में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। नवरात्र में पुलिस की अलग-अलग जगहों पर चेकिंग पाइंट भी रहेगी। जिससे भीड़-भाड़ में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Story Loader