5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र पर्व, डोंगरगढ़ में जोरों-शोरों से चल रही तैयारी

Chaitra Navratri 2025: दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट समिति द्वारा अत्याधुनिक उच्च तकनीक रोप-वे लगाया गया है, जिससे दर्शनार्थियों को सुविधाजनक दर्शन मिल सके।

2 min read
Google source verification
Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र पर्व, डोंगरगढ़ में जोरों शोरों से चल रही तैयारी

Chaitra Navratri 2025: श्री बलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व इस बार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। ज्योति स्थापना 30 मार्च को नीचे मंदिर व शीतला मंदिर में रात्रि 8.30 बजे एवं ऊपर मंदिर में रात्रि 7.30 बजे से प्रारभ होगी।

Chaitra Navratri 2025: स्थापित किए जाएंगे ज्योति कलश

सप्तमी में 4 अप्रैल को ऊपर मंदिर एवं नीचे मंदिर में विशेष काल रात्रि अभिषेक मध्य रात्रि 11 बजे से 12.30 बजे के मध्य, अष्टमी हवन 05 अप्रैल को ऊपर मंदिर में सुबह 8 बजे एवं नीचे मंदिर व शीतला माता मंदिर में रात्रि 7.30 बजे से प्रारभ होगी। नवमी ज्योति विसर्जन 6 अप्रैल को ऊपर मंदिर में सुबह 4 बजे, नीचे मंदिर व शीतला मंदिर में रात्रि 8 बजे से प्रारभ होगी।

इस वर्ष भी ऊपर मंदिर, नीचे मंदिर, शीतला माता मंदिर में ज्योति कलश स्थापित किए जाएंगे। ट्रस्ट की माने तो नवरात्रि पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। 30 मार्च को सुबह 9 बजे नीचे एवं ऊपर मंदिर में दुर्गा सप्तसती का पाठ विधि विधान से प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़ें: महामाया मंदिर हरदी में अमेरिका से भी प्रज्ज्वलित हो रहे मनोकामना कलश

बनाए जाने के लिए दिया गया दिशा निर्देश

Chaitra Navratri 2025: 9 दिनों तक चलने वाली इस आयोजन को देखते हुए बीते दिनों जिलाधीश संजय अग्रवाल के द्वारा नवरात्र पर्व के संबंध में आवश्यक बैठक ली गई, जिसमें सभी अधिकारियों को नवरात्रि पर्व के दौरान बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट समिति द्वारा अत्याधुनिक उच्च तकनीक रोप-वे लगाया गया है, जिससे दर्शनार्थियों को सुविधाजनक दर्शन मिल सके। ट्रस्ट के मंत्री महेन्द्र परिहार ने बताया कि नवरात्र पर्व में ज्योति स्थापना करानें वाले श्रद्धालु भक्तजनों के सुख, समृद्धि के लिए दुर्गा सप्तसती का पाठ, शतचंडी हवन आदि विद्वान पंडितों के द्वारा किया जाएगा।