
दिनभर मेहनत कर घर लौटा किसान तो उड़े होश , गायब था कीमती सामान, अब थाने में कराई रिपोर्ट
CG Crime news :ठेलकाडीह . इन दिनों गांवों में खेती किसानी में ग्रामीण व्यस्त हैं। ज्यादातर ग्रामीण घराें की बजाय खेतों में समय दे रहे है। घर सुना होने के कारण इसका फायदा चोर उठा रहे है। जिससे कई घराें में चोरी की घटना की खबर सामने आ रही है। घुमका थाना क्षेत्र कुंवारझोरकी में शनिवार को सुरेश वर्मा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
CG Crime news :उसी दिन भैंसातरा में सूरज, महेश वर्मा के घर सूने होने के कारण चोरी की घटना हुई है। इधर ठेलकाडीह थाना के जोगी दल्ली में भी चोरी खबर मिली है। ये घटनाएं चोरी ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है। चोराें ने घर में रखे संदूक,पेटी सहित अन्य जगहों को खंगालने के बाद अन्य समानों को इधर उधर बिखेर दिए है।
CG Crime news : इधर ठेलकाडीह व घुमका पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दिन करीब 11 बजे भैंसातरा में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। करीब ये 22 से 24 साल के थे। ग्रामीणों को आशंका है कि उक्त घटना को ये सदिग्ध लोग ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो।
Published on:
03 Jul 2023 01:38 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
