
कोरोना का असर: जिलेभर में अलर्ट, 65 को रखा गया होम आइसोलेशन में ...
राजनांदगांव. कोरोना वायरस से संक्रमण का राजनांदगांव में एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन इस वायरस को लेकर जिलेभर में अलर्ट की स्थिति है। मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारा में भीड़ पर पाबंदी लगाने के साथ ही प्रशासन ने शहर में भीड़ को रोकने हर स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच विदेश या अन्य जगहों से आए लोगों की पहचान कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां अब तक 65 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
राजनांदगांव में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है। कलक्टर जयप्रकाश मौर्य पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लगातार सुरक्षा उपायों को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिले का स्वास्थ्य अमला भी सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के नेतृत्व में अस्पताल और होम आइसोलेशन की व्यवस्था को लेकर जुटा हुआ है।
बरती जा रही विशेष सतर्कता
विदेश से राजनांदगांव लौटे लोगों की पहचान कर उनकी जांच का काम किया जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य अमले के पास हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 65 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि राजनांदगांव में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसे लेकर यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
कलक्टर ने सार्वजनिक किया अपना नंबर
कलक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए शहर और जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की समस्या हो या फिर कोरोना वायरस से संबंधित कोई सूचना देनी हो तो वे उनके मोबाइल नंबर 9755449925 में मैसेज कर सकते हैं। कलक्टर ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वे और उनकी पूरी टीम 24 घंटे और सातों दिन उनके लिए उपलब्ध हैं।
सस्ते दर पर मिलेगा मास्क
कलक्टर मौर्य ने बताया कि स्व सहायता समूहों द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम के माध्यम से शहर के विभिन्न जगहों से इन मास्कों को लोग उचित दर पर खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये मास्क बहुउपयोगी होंगे और इसे धोकर फिर से उपयोग में लाया जा सकता है।
Published on:
21 Mar 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
