1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से मौत के बाद शवों की बेकदरी, शव वाहन नहीं मिला तो कचरा गाड़ी में भरकर ले गए श्मशान

Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर एक तरफ जहां मौत का दूसरा नाम बनकर तांडव मचा रही है तो दूसरी ओर मरने वालों की लाशों की बेकदरी भी शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification
कोरोना से मौत के बाद शवों की बेकदरी, शव वाहन नहीं मिला तो कचरा गाड़ी में भरकर ले गए श्मशान

कोरोना से मौत के बाद शवों की बेकदरी, शव वाहन नहीं मिला तो कचरा गाड़ी में भरकर ले गए श्मशान,कोरोना से मौत के बाद शवों की बेकदरी, शव वाहन नहीं मिला तो कचरा गाड़ी में भरकर ले गए श्मशान,कोरोना से मौत के बाद शवों की बेकदरी, शव वाहन नहीं मिला तो कचरा गाड़ी में भरकर ले गए श्मशान

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में coronavirus की दूसरी लहर एक तरफ जहां मौत का दूसरा नाम बनकर तांडव मचा रही है तो दूसरी ओर मरने वालों की लाशों की बेकदरी भी शुरू हो गई। एक ऐसी ही तस्वीर राजनांदगांव जिले से आई है। जहां कोरोना से मौत के बाद शव वाहन नहीं मिला तो नगर पंचायत की कचरा ढोने वाली गाड़ी में रखकर शवों को श्मशान घाट पहुंचाया गया। इस अमानवीय घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। लोग लचर सिस्टम को कोस रहे हैं।

Read more: कोरोना की दूसरी लहर का कहर, अकेले राजनांदगांव जिले में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज, 294 हार गए जिंदगी की जंग....

तीन लोगों की कोविड सेंटर में हुई थी मौत
दरअसल राजनंदगांव जिलेके डोंगरगांव कोविड सेंटर में उपचार के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की बुधवार को मौत हो गई। मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इनके शवों के अंतिम संस्कार लिए शववाहन से मुक्तिधाम तक ले जाना था। मुक्तांजलि वाहन नहीं मिलने पर शवों को नगर पंचायत के कचरा उठानेे वाले वाहन से श्मशान तक ले जाया गया। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन की घोर निंदा की जा रही है। वहीं मामले में जवाब मांगने पर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है।

सभी शव वाहन दुर्ग में दे रहे सेवाएं
राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि शवों को मुक्तिधाम ले जाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है। बीएमओ से बात करने पर पता चला कि क्षेत्र के सभी शव वाहनों को कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित दुर्ग जिले में भेजा गया है। मुक्तांजलि शव वाहन एक साथ दुर्ग और राजनांदगांव जिले में काम कर रहे हैं। ऐसे में शव वाहन उपलब्ध नहीं होने पर कचरा गाड़ी को मजबूरी में पूरी तरह से साफ करके पहले सैनिटाइज किया गया है। उसके बाद ही लाशों को श्मशान ले जाया गया।