राजनंदगांव

Patrika Raksha Kavach: शादी डॉट कॉम जैसी फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach: गिरोह द्वार शादी डॉट कॉम अडोनी-1 ग्रुप, सिस्को कास्ट कॉप जैसे फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी व ऑनलाइन जॉब और टास्क के नाम पर ठगी किया जाता था। गिरोह ने अब तक भारतीय से 10 करोड़ रुपए ठगी करने का खुलासा हुआ है।

2 min read

Patrika Raksha Kavach: मिशन साइबर सुरक्षा के तहत साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा कंबोडिया स्कैम सेंटर के इंटरनेशनल साइबर ठग को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरतार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कबोडिया स्थित स्कैम सेंटर में बैठकर भारतीय लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। गिरोह द्वार शादी डॉट कॉम अडोनी-1 ग्रुप, सिस्को कास्ट कॉप जैसे फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी व ऑनलाइन जॉब और टास्क के नाम पर ठगी किया जाता था। गिरोह ने अब तक भारतीय से 10 करोड़ रुपए ठगी करने का खुलासा हुआ है।

मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा करते सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने बताया कि प्रार्थी राजनांदगांव के लखोली निवासी च्वाईस सेंटर संचालक रूपेश साहू ने 25 जनवरी 2025 को कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक ऑफ बड़ोदा स्थित बैंक खाता में 22 दिसबर 2024 को राजनांदगांव निवासी आशुतोष शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक कहीं से ठगी गई रकम 90 हजार रुपए को मंगाने से प्रार्थी का उक्त बैंक खाता फ्रीज हो गया है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी आशुतोष शर्मा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पूछताछ बाद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएसपी नायक ने बताया कि विवेचना के दौरान साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपी आशुतोष शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आशुतोष शर्मा के मेमोरण्डम के आधार पर मामले में 3 आरोपी श्रेणिक कुमार सांघवी पिता नरेश भाई निवासी राजारतन अपार्टमेंट कोसाबा रोड बिहाइन्ड श्रॉफ चाल वलसाड गुजरात एवं अन्य आरोपी शुभम तिवारी पिता अवधेश तिवारी निवासी रामनगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव और दीपक नरेडी पिता गणेश नरेड़ी निवासी ग्राम बसंतपुर थाना डोंगरगढ़ एवं रोहित वीरवानी पिता महेश कुमार निवासी फलैट नंबर ए-2/201 कोकाने चौक मिरचंदानी पॉस राहाटानी हवैली सौदागर पुणे महाराष्ट्र को पूर्व में गिरतार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी श्रेणिक व रोहित वीरवानी के मेमोरण्डम कथन एवं साक्ष्यों के आधार पर कबोडिया देश स्थित स्कैम (ठगी) सेंटर में जाकर ठग गिरोहों के साथ सक्रिय रहकर ठगी के लिए विभिन्न बैंक खाता कीट व रजिस्टर्ड सीम कार्ड प्रोवाइड कराने, ठगी करने में गिरोह का सहायता करने एवं उन्हीं भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर वापस कबोडिया साइबर ठगों को पहुंचाने में मदद करने का काम करने वाले आरोपी अल्केष कुमार प्रेमजी भाई मांगे निवासी डुंगरी वल्साड़ गुजरात जो कि कंबोडिया से वापस बैंकॉक होते हुए पुणे एयर पोर्ट आने की सूचना पर राजनांदगांव साइबर टीम द्वारा 20 मार्च को पुलिस थाना विमानतल पुणे शहर क्षेत्र में जाकर हिरासत में लिया गया। गिरतार आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं मौके पर आरोपी के कब्जे से ठगी करने में प्रयुक्त 2 नग मोबाईल सेट, 2 नग एटीएम कार्ड्स व 8 नग सिमकार्ड को विधिवत जब्त किया गया।

स्कैम सेंटर को बैंक खाता व कीट उपलब्ध कराया

गिरफ्तार आरोपी अलकेश मांगे जनवरी 2025 से कंबोडिया गया हुआ था। आरोपी द्वारा कंबोडिया जाने के पूर्व भी मुंबई में अपने अन्य साथियों के साथ सक्रिय रहकर कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर को बैंक खाता व कीट उपलब्ध कराने का काम किया जाता था। गिरतार आरोपी और उसके गिरोह द्वारा कंबोडिया स्कैम सेंटर में बैठकर भारत देश के भोले भाले लोगों से शादी डॉट कॉम अडोनी-1 ग्रुप, सिस्को कास्ट कॉप जैसे फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी व ऑनलाइन जॉब और टास्क के नाम पर ठगी किया जाता था। आदि फर्जी इन्वेस्टमेन्ट कंपनी एवं ऑनलाईन जॉब व टास्क के नाम से करोडों रूपयों की ठगी करने की जानकारी प्राप्त हुई हैं।

Updated on:
24 Mar 2025 02:42 pm
Published on:
24 Mar 2025 02:11 pm
Also Read
View All
CG Digital Ticket Scam: रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट, एक सीट पर दो यात्रियों का दावा…

छत्तीसगढ़ के जंगलों में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ प्रवासी पक्षी स्टेपे गल, रूसे जलाशय बना सुरक्षित ठिकाना…

Transfer Breaking: लेडी सिंघम SP अंकिता शर्मा ने कई पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, थाना प्रभारी पर कार्रवाई… मची खलबली

फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरों की जमीन दिखाकर 23 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

अगली खबर