16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Digital Ticket Scam: रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट, एक सीट पर दो यात्रियों का दावा…

CG Digital Railway Ticket Scam: राजनांदगांव जिले में डिजिटलीकरण ने जहां रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई हैं, वहीं इसके दुरुपयोग के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट(photo-patrika)

रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट(photo-patrika)

CG Digital Ticket Scam: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डिजिटलीकरण ने जहां रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई हैं, वहीं इसके दुरुपयोग के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में AI तकनीक का इस्तेमाल कर फर्जी ई-टिकट तैयार किए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। हाल के दिनों में ट्रेनों में एक ही सीट के लिए दो से तीन यात्रियों द्वारा दावा किए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

CG Digital Ticket Scam: एक सीट, दो टिकट और फर्जीवाड़े का खुलासा

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर नागपुर मंडल में विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12833 में नागपुर–गोंदिया सेक्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात टीटीई इंद्रजीत ने टिकट जांच के समय दो यात्रियों को एक ही सीट पर दावा करते हुए पाया।

संदेह होने पर दोनों यात्रियों के ई-टिकट की जांच एचएचटी (हैंड हेल्ड टर्मिनल) उपकरण से की गई। जांच में एक टिकट वास्तविक पाया गया, जबकि दूसरा टिकट निष्क्रिय (फ्लश्ड) पीएनआर के आधार पर तैयार किया गया फर्जी ई-टिकट निकला।

AI टूल्स से तैयार किया गया नकली टिकट

पूछताछ में सामने आया कि फर्जी टिकट एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया था। संपर्क करने पर उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। जांच में स्पष्ट हुआ कि फ्लश्ड पीएनआर का उपयोग कर ई-टिकट की पीडीएफ फाइल को डिजिटल रूप से एडिट किया गया और AI टूल्स की मदद से नकली टिकट तैयार किया गया था।

रेलवे सख्त, टीटीई को दिए गए निर्देश

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने मंडल के सभी टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई/टीसी) को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ई-टिकट और एम-टिकट का एचएचटी से अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाए। किसी भी संदिग्ध या संशोधित डिजिटल टिकट को तुरंत फर्जी मानते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फर्जी टिकट के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही टिकट बुक करें और किसी अनजान व्यक्ति से टिकट लेने से बचें।