जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद, फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम
राजनंदगांवPublished: Oct 17, 2023 11:05:33 am
CG News : सर्चिंग में निकले जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।


जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद, फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम
राजनांदगाव। CG News : फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम, सर्चिंग टीम ने मंसूबों पर पानी फेराचुनाव में दहशत फैलाने की नक्सली योजना नाकाम, मोहगांव थाना के अमरपुर के जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद खैरागढ़/गंडई. नक्सलियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने और फोर्स को नुकसान पहुंचाने मोहगांव थाना क्षेत्र में जमीन के अंदर टिफिन बम दबाकर रखा था। सर्चिंग में निकले जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।