राजनंदगांव

जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद, फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम

CG News : सर्चिंग में निकले जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

2 min read
जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद, फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम

राजनांदगाव। CG News : फोर्स को नुकसान पहुंचाने जमीन में छिपाए थे टिफिन बम, सर्चिंग टीम ने मंसूबों पर पानी फेराचुनाव में दहशत फैलाने की नक्सली योजना नाकाम, मोहगांव थाना के अमरपुर के जंगल में सर्चिंग के दौरान बम सहित अन्य सामान बरामद खैरागढ़/गंडई. नक्सलियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने और फोर्स को नुकसान पहुंचाने मोहगांव थाना क्षेत्र में जमीन के अंदर टिफिन बम दबाकर रखा था। सर्चिंग में निकले जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

फोर्स के जवानों ने टिफिन बम सहित अन्य नक्सली सामान को कब्जे में लिया है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जिले की पुलिस टीम को थाना मोहगांव क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग के दौरान टिफिन बम मिला। नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने लगाए गए बम के साथ बड़ी संख्या मे नक्सली साहित्य भी मिले। जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र सहित सरहदी जिलों में जारी सर्चिंग के दौरान दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगलों में एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गश्त पर गई सीएएफ और बीडीएस की टीम को सर्चिंग के दौरान अमरपुर जंगल के रास्ते मे नई खुदाई की गई मिट्टी मिली।

संदेह के आधार पर उक्त जगह की बीडीएस टीम से जांच कराए जाने पर आईईडी होने की आशंका को देखते खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान पुलिस टीम को प्लास्टिक ड्रम में 4 किलोग्राम का टिफिन बम, तार, इलेक्ट्रॉनिक सर्किंट मेकेनिज्म, 5 बैटरी, 40 सूतली बम, एक बंडल इलेक्ट्रॉनिक तार सहित नक्सली उपयोग के सामानों में तिरपाल, टॉर्च आरी, सेल, चप्पल, लाल कपड़ा, डायरी, पेन, दवाई इंजेक्शन, पावर बैक, मेमोरी कार्ड जैसे सामान मिले। एसपी अंकिता शर्मा ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को नकद इनाम देने घोषणा की है ।

Published on:
17 Oct 2023 11:05 am
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

अगली खबर