Crime : बसंतपुर थाना क्षेत्र के पनेका में अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ घूमने निकली एक नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था।
राजनांदगांव. बसंतपुर थाना क्षेत्र के पनेका में अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ घूमने निकली एक नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। पीड़िता ने मामले की शिकायत बसंतपुर थाना में की थी। पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 जुलाई को वह अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ मोपेड वाहन में घूमने के लिए गई थी। इस दौरान दोनों पनेका स्थित ओवरब्रिज के नीचे बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इस बीच चार आरोपी मौके पर पहुंचे और पीड़िता से बदतमीजी करने लगे। पुलिस ने बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपियों को पकड़ा।
आरोपी लव कुमार पिता अनिल निवासी ग्राम पनेका, राहुल पिता गोपाल निवासी न्यू बस स्टैण्ड दुर्ग, विकास कुमार पिता महेन्द्र गोस्वामी निवासी ग्राम पनेका और देव्यांश साहू पिता राजू लाल निवासी पनेका कोे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।