12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार को एयर कंडीशनर कंपनी का कर्मचारी बताकर वसूला मोटी रकम, एसी व पार्टस नहीं किया सप्लाई, केस दर्ज

Rajnandgaon fraud news: खुद को एयर कंडीशनर कंपनी (एसी) का कर्मचारी बताकर शहर के एक दुकानदार से 45 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Duped of 45 lakhs from shopkeeper, case registered

दुकानदार से वसूला मोटी रकम,

Fraud news: राजनांदगांव। खुद को एयर कंडीशनर कंपनी (एसी) का कर्मचारी बताकर शहर के एक दुकानदार से 45 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद रहबद पिता मोहम्मद अख्तर खान निवासी पुराना बस स्टैंड के पास कसाई पारा राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई (fraud news) है कि उनका कसाई पारा में विक्की सेल्स एंड सर्विस सेंटर नाम से एसी रिपेयरिंग का दुकान है। वह एयर कंडीशनर रिपेयरिंग फिटिंग एवं कम्पनी से एयर कंडीशनर लेकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य करता है।

यह भी पढ़े: तेंदुपत्ता खरीदी में फर्जीवाड़ा, व्यापारी और मैनेजर 30 लाख लेकर हुआ फरार, मची खलबली

उनकी मुलाकात मोहम्म्द सरफराज अहमद पिता रामकुमार गर्ग निवासी रायल कॉलोनी मोघल नाला रिंग रोड आसिफ नगर हैदराबाद तेलगांना हाल मुकाम सुभाष नगर दुर्ग से हुई। आरोपी मोहम्म्द सरफराज अहमद स्वयं को जिन्दल स्टील एंड पावर कंपनी जेएसपी लिमिटेड रायगढ़ का कर्मचारी एवं विभिन्न एयर कंडीशनर कंपनियों का ब्रोकर बताकर अधिक मार्जिन पर एयर कंडीशनर सप्लाई करने का झासा देकर किश्त-किश्त में 45 लाख 20 हजार रुपए लिया।

यह भी पढ़े: सूखती नदी में झरिया खोदकर पीने का पानी निकाल रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं कर रहे मदद

लेनदेन का नकली दस्तावेज दिखाया

इस दौरान आरोपी ने विभिन्न कंपनियों में प्रवेश के लिए स्वयं के फोटो का गेट पास प्रार्थी को दिखाया और उसके नाम से भी जिन्दल स्टील एंड पावर कंपनी में प्रवेश के लिए गेट पास बनवाकर उसे दिखाया। एयर कंडीशनर मशीन के निर्माण के लिए विभिन्न पाटर्स के (cg crime news) फोटोग्राफ एवं कंपनियो को रकम लेन देने करने से संबंधित नकली दस्तावेज भी आरोपी ने प्रार्थी को दिखाया दिखाया।

इस पर भरोसा कर प्रार्थी द्वारा 45 लाख 20 हजार रुपए आरोपी को दिया गया। आरोपी रकम लेकर एसी व पार्टस सप्लाई नहीं किया।

यह भी पढ़े: पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर पर लगा इतने का जुर्माना, एसडीओ ने जारी किया नोटिस