31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौच के लिए खेत की ओर निकला था ग्रामीण, जंगली सूअर के हमले से घायल

गांव के आसपास जंगली सूअर का आतंक बना हुआ है। वे घरों के आसपास भी दिन रात घूमते देखे जा सकते है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 05, 2015

Wild boar

Wild boar

राजनांदगांव/उपरवाह. ग्राम भेंडरवानी में 4 अप्रैल की सुबह जंगली सूअर ने हमला कर एक ग्रामीणों का घायल कर दिया। बताया गया कि शनिवार सुबह 7 बजे ग्रामीण 50 वर्षीय बुधारू राम गोड़ पिता रायसिंग घर से शौच के लिए खेत की ओर निकला था, तभी अचानक एक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें बुधारू बुरी तरह घायल हो गया।

लगाने पड़े 8 टांके
पूर्व सरपंच टिकम यादव ने बताया कि बुधारुराम के घुटने में गहरा घाव हुआ है, जिसका तत्काल आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. नीलम दिल्लीवार से उपचार कराया गया। घुटने में 8 टांके लगाने पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की जंगली सूआर के हमले से पहले भी दर्जनभर से अधिक लोगों को घायल हो चुके है।

दहशत का माहौल
जिनमें गांव के मोतीराम, जगन, दीनाराम भी शामिल हैं। गांव के आसपास जंगली सूअर का आतंक बना हुआ है। वे घरों के आसपास भी दिन रात घूमते देखे जा सकते है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोगों के अलावा खेतों में फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वजह से जंगल से लगे गांव बरगाही, बघेरा, परसबोड़, झुराडबरी, मनगटा, उपरवाह, बिहावबोड़ आदि गांव के किसान भी हलाकान रहते हैं।

Story Loader