Rajnandgaon Crime News: डोंगरगढ़ में बीच सड़क पर सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कुम्ही से पिपलाकछार जाने वाले मार्ग के पास स्थित पुलिया से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों ने बीच सड़क पर युवक का शव देखा। घटना शनिवार सुबह की बताई गई है। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद इसकी जानकारी गांव और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा सहित घंटे भर की कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा। युवक की प्रारंभिक पहचान छुईखदान ब्लॉक के आमाघाट कादा निवासी उत्तम वर्मा के रूप में हुई है। मृतक आमाघाट कादा निवासी कांग्रेस नेता बल्ला वर्मा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा जंघेल के पुत्र हैं।
मुख्य मार्ग में बीच सड़क पर मिली लाश के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से जांच की। इस दौरान साइबर सेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची थी। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव उठाया। परिजनों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक उत्तम वर्मा 24 वर्ष पिछले कई दिनों से घर से बाहर था। दोस्तों के साथ बाहर रहने के चलते परिजन भी चिंता नहीं करते थे। सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख बिलख उठे।
पिपलाकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास मिले मृतक के गले में फंदा कंसने का निशान है। पुलिया के आसपास बड़ी मात्रा में शराब पीने के सामान मिला है, पहले नजर में मामले में दोस्तों के साथ शराब पीने, इस दौरान किसी बात पर मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। पुलिस को मौके से कुछ सबूत भी मिले हैं। युवक की हत्या मौके पर ही की गई या कहीं से हत्या कर उसका शव लाकर यहां फेंका गया। इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
13 May 2024 11:11 am
Published on:
12 May 2024 12:45 pm