6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या है या कोई और कारण? बीच सड़क पर मिली पूर्व जिला पंचायत के बेटे की लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime: परिजनों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक उत्तम वर्मा 24 वर्ष पिछले कई दिनों से घर से बाहर था।

2 min read
Google source verification
CG Crime Case

Rajnandgaon Crime News: डोंगरगढ़ में बीच सड़क पर सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कुम्ही से पिपलाकछार जाने वाले मार्ग के पास स्थित पुलिया से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों ने बीच सड़क पर युवक का शव देखा। घटना शनिवार सुबह की बताई गई है। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद इसकी जानकारी गांव और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा सहित घंटे भर की कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा। युवक की प्रारंभिक पहचान छुईखदान ब्लॉक के आमाघाट कादा निवासी उत्तम वर्मा के रूप में हुई है। मृतक आमाघाट कादा निवासी कांग्रेस नेता बल्ला वर्मा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा जंघेल के पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें: BSP का समर कैंप शुरू, बच्चों को 25 खेलों में दिया जाएगा फ्री ट्रेनिंग, डिटेल्स जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़ें

मुख्य मार्ग में बीच सड़क पर मिली लाश के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से जांच की। इस दौरान साइबर सेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची थी। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव उठाया। परिजनों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक उत्तम वर्मा 24 वर्ष पिछले कई दिनों से घर से बाहर था। दोस्तों के साथ बाहर रहने के चलते परिजन भी चिंता नहीं करते थे। सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख बिलख उठे।

यह भी पढ़ें: बाइक की टंकी पर Lovers का रोमांस, देखकर SP रह गया हैरान, दौड़ाकर पकड़ा, VIDEO Viral

मौके पर मिले सबूत के आधार पर जांच

पिपलाकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास मिले मृतक के गले में फंदा कंसने का निशान है। पुलिया के आसपास बड़ी मात्रा में शराब पीने के सामान मिला है, पहले नजर में मामले में दोस्तों के साथ शराब पीने, इस दौरान किसी बात पर मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। पुलिस को मौके से कुछ सबूत भी मिले हैं। युवक की हत्या मौके पर ही की गई या कहीं से हत्या कर उसका शव लाकर यहां फेंका गया। इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।