
बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर बनकर ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार, मोटर पंप चुराने वाला नाबालिग चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
राजनांदगांव. जिले के चिखली चौकी क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर बन कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपए एठने वाले नटवरलाल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बहादुर सिंह निवासी राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी दिलीप साहू अपने पुत्र के साथ उसके दुकान में आया और अपने आपको बिल्डिंग मटेरियल का सप्लायर बताया और कीमत में मटेरियल गिराने का हवाला दिया।
पैसा लेकर भी नहीं गिराया बिल्डिंग मटेरियल
प्रार्थी बहादूर द्वारा आरोपी दिलीप साहू को रेत एवं गिट्टी डलवाने का आर्डर दिया गया और एडवांस के रुप में आरोपियों को 10 हजार रुपए दिया गया। दूसरे दिन किसी ट्रांसपोर्टर द्वारा बहादूर के पास गिट्टी गिराया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्टर ने मटेरियल का राशि नहीं मिलने की बात कहते हुए गिराए गए गिट्टी का 10 हजार रुपए और ले लिया गया। आरोपी दिलीप साहू एवं उसके पुत्र सूरज साहू द्वारा प्रार्थी से 10 हजार रुपए लेने के बाद भी मटेरियल सप्लायर को रकम नहीं दिया गया था। इस तरह आरोपी पिता पुत्र ने प्रार्थी से 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार साहू पिता तिरथ साहू और उसके पुत्र सूरज साहू निवासी ग्राम रिसामा जिला दुर्ग के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।
मोटर पंप की चोरी कर कबाड़ी में बेचा
डोंगरगांव क्षेत्र में सिंचाई के लिए नदी में लगे मोटर पंप की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था। आरोपियों द्वारा मोटर पंप की चोरी कर कबाड़ी को बेचा जाता था। पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक नबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मटिया निवासी किसान खेलन साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके व अन्य किसानों के द्वारा सिंचाई के लिए शिवनाथ नदी मेंं मोटर पंप लगाया गया था। अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर पंप की चोरी की जा रही है।
नाबालिग चोर गिरफ्तार
पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदेही नदी से मोटर पंप की चोरी करते हैं। पुलिस ने संदेही शाहिल खान निवासी सेवतापारा डोंगरगांव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक नबालिग साथी के साथ मिलकर नदी में लगे मोटर पंपों की चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी साहिल खान पिता अलिम खान और नबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।
कबाड़ी दुकान में बेचते थे चोरी का पंप
आरोपियों द्वारा चोरी किए मोटर पंपों को डोंगरगांव निवासी कबाड़ी अब्दूल रहमान मेमन पिता जावेद मेमन निवासी सेवता पारा डोंगरगांव के पास बेचा गया था। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदी करने वाले कबाड़ी अब्दुल रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। कबाड़ी के पास से चोरी के 4 नग मोटर पंप, एक बाइक, एक टंगिया और एक कटर भी बरामद किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Published on:
26 Feb 2022 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
