
सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार शातिर चोर हुए गिरफ्तार ...
डोंगरगढ़. स्थानीय पुलिस को सप्ताह भर के अंदर एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार शातिर चोर 19 वर्षीय गोकुल उर्फ नानू पिता स्वर्गीय रामरतन कुंभकार को गिरफ्तार किया है। टीआई अलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के दिशा-निर्देश पर फरार शातिर चोर से चोरी किए गए टीवी कैमरा आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित अन्य सामान को उसकी निशानदेही में जब्त किया गया है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रार्थी पटेल वार्ड निवासी साकेत कुमार सोनी एवं कुम्हारपारा निवासी भारती साहू के द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात चोर ने उनके सूने घर में रखे विभिन्न सामग्री चोरी की है, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जांच के दौरान तीन संदेही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी स्वीकार करते हुए चोरी किए गए सामान की बरामदगी भी कराई थी उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
निशानदेही पर जब्ती बनाई गई है
एक आरोपी गोकुल कुंभकार घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पुलिस पतासाजी की रही थी। आज 20 अगस्त को पुलिस ने गोकुल को गिरफ्तार कर भारती साहू के घर से एलईडी टीवी कैमरा आर्टिफिशियल ज्वेलरी व अन्य घरेलू सामान गोकुल की निशानदेही पर जब्ती बनाई है व सामान की बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी गोकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में आरक्षक प्रधान आरक्षक एपी शीला वीर बहादुर परस धु्रव मुक्ति यादव परिवेश वर्मा गौरव शेंडे रविंद्र नेताम की भूमिका सराहनीय रही।
Published on:
21 Aug 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
