29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय और नजूल भूमि पर चला रहे दुकान तो करना होगा आवेदन, निर्धारित प्रक्रिया के बाद मिल सकेगा पट्टा

नगरपालिका ने वार्डो में लगाया शिविर

2 min read
Google source verification
press

नगरपालिका ने वार्डो में लगाया शिविर,नगरपालिका ने वार्डो में लगाया शिविर

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर सीमा क्षेत्र में शासकीय और नजूल भूमि में दुकान चला रहे छोटे व्यवसायियों को अब नगरपालिका भूमि आबंटन और व्यवस्थापन करेगी। शासन से आए आदेश के बाद मंगलवार से शहर के वार्डो में इसके लिए मुनादी करा कर वार्डवार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की शुरूआत भी मंगलवार को पिपरिया स्थित वार्ड एक और दो से कर दी गई है। इसका सीधा फायदा उन गरीब और छोटे दुकानदारों को होगा जो नजूल सहित शासकीय भूमि में छोटा-मोटा दुकान चलाकर अपना पेट और परिवार पाल रहे है। वर्षों से दुकान चलाने वाले ऐसे दुकानदारों को उस भूमि का पट्टा प्रदान किया जाना है।

शिविर में करना होगा आवेदन
शहर सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय और नजूल भूमि पर दुकान और बाजार करने वाले दुकानदारों, व्यवसायियों को भूमि आबंटन की प्रक्रिया करने वार्डवार शिविर का आयोजन पिपरिया में मंगलवार से किया गया है। बुधवार 4 मार्च को गंजीपारा और राजफेमली वार्ड में शिविर दुर्गा मंच और रूख्खड़ बाबा मंदिर परिसर के पास किया जाएगा। 5 मार्च को ठाकुर पारा और बरेठपारा वार्ड में शिविर बांकेबिहारी मंदिर परिसर में आयोजित होगा। 6 मार्च को गोलबाजार वार्ड का शिविर बांकेबिहारी मंदिर में और तुरकारीपारा वार्ड का शिविर प्राशा क्रं एक परिसर में होगा। 7 मार्च को ईतवारीबाजार वार्ड का शिविर दुर्गा मंच और लालपूर मोंगरा वार्ड का शिविर वार्ड स्थित दुर्गा मंच में आयोजित होना है।

8 मार्च को धरमपूरा किलापारा वार्ड में लगेगा शिविर
वहीं 8 मार्च रविवार को धरमपूरा किलापारा वार्ड का शिविर दुर्गा मंच और अमलीपारा वार्ड शिविर वार्ड के दुर्गा में लगाया जाना है। 9 मार्च को सोनेसरार वार्ड का शिविर वार्ड के दुर्गा मंच और धनेली वार्ड का शिविर वार्ड के दुर्गा मंच में होगा। 12 मार्च को अमलीडीह वार्ड में दुर्गा मंच आंगनबाड़ी केन्द्र के पास और दाउचौरा वार्ड 16 का शिविर दुर्गा मंच में होगा। 13 मार्च को दाउचौरा के शहीद निकेश यादव वार्ड का शिविर दुर्गा मंच में और अंबेडकर वार्ड 18 के लिए शिविर का आयोजन नगरपालिका कार्यालय के सामने आयोजित होगा। 14 मार्च को टिकरापारा वार्ड में दुर्गा मंच के पास और खम्हरिया वार्ड सिविल लाइन का शिविर दुर्गा मंच सिविल लाइन में आयोजित किया जाना है। शिविर के लिए राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल टेकाम, नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश तिवारी, सुरेश महोबे और संजय यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

देगा होगा आवेदन, नियमों के तहत होगा आबंटन
दुकान चला रहे आवेदक को अपनी दुकान की जमीन और उस पर निर्माण की जानकारी के साथ शिविर में पट्टे के लिए आवेदन करना होगा। शिविर प्रभारी नगरपालिका और राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमीन का मौका मुआयना किए जाने के साथ उक्त जमीन को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के आधार पर नक् शा देखकर नियमों के आधार पर फैसला लेगी जिसके बाद आवेदनकर्ता को नियमानुसार जमीन का आबंटन हो सकने की स्थिति में उक्त जमीन का पट्टा बनाकर दिया जाएगा। इसके लिए दुकानदार को शासन के पक्ष में पट्टा नियमों के तहत निर्धारित राशि में जमीन का पंजीयन कराना होगा जिसके बाद भी दुकानदार को उक्त जमीन का फायदा मिल पाएगा।

आवेदन के बाद निरीक्षण कार्रवाई होगी
सहायक राजस्व निरीक्षक नपा खैरागढ़, राजेश तिवारी ने कहा कि शिविर स्थल पर आवेदन देने के बाद मौका मुआयना और निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी। नियमानुसार होने पर ही आवेदकों के आवेदनों पर कार्यवाही होनी है।

Story Loader