2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hockey India: हॉकी में छत्तीसगढ़ की बेटियों का कमाल, गुजरात को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

Hocky Indi: सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए गुजरात की टीम को 8-2 से पराजित किया..

2 min read
Google source verification
hockey india team CG

जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की टीम की शानदार जीत ( Photo - Patrika )

Hockey India: हॉकी इंडिया नई दिल्ली के मार्गदर्शन में हॉकी झारखंड द्वारा आयोजित 15 वीं हॉकी इंडिया (Hockey India ) सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए गुजरात की टीम को 8-2 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ की टीम ने बी डिवीजन से ए डिवीजन में क्वालीफाई करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।

Hockey India: छत्तीसगढ़ टीम की शानदार उपलब्धि को सराहा

हॉकी इंडिया के महासचिव एवं एशियन हॉकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ टीम की शानदार उपलब्धि को सराहा। छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष एवं हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव फिरोज़ अंसारी ने बताया कि 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 14 जुलाई तक झारखंड की राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ।

मनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मैच में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी मनप्रीत ने 4 गोल, ट्विंकल ने 3 गोल और अंजलि एक्का ने एक गोल किया। इस मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने पर छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी मनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ ने वेस्ट बंगाल को 5-0 और तमिलनाडु को 2-1 से हराया था। रांची में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर की 28 प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया।

सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन

टीम के कोच और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने कहा कि टीम ने इस प्रतियोगिता में सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम इस प्रतियोगिता में बी डिवीजन में सबसे कम गोल खाने वाली टीम बनी। इस उपलब्धि में टीम के गोलकीपर नौरीन हयात अंसारी, विशाखा और डिफेंस लाइन के खिलाड़ी केसर साहू, अंजलि एक्का, जिज्ञासा कश्यप, सुधा साहू, स्मिता कुजूर, सरिता, श्यामली, सुरेखा और अजमत का शानदार योगदान रहा।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-2 से जीत दर्ज की और हैट्रिक के साथ लगातार तीन मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।