15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण से 12 घंटे में पति-पत्नी की मौत, सुबह पत्नी ने ली अंतिम सांसें, शाम को चल बसे पति, सदमे में परिवार

Coronavirus in Rajnandgaon: 60 वर्षीय शिक्षक एनबी रामटेके व उनकी 55 वर्षीय पत्नी पुष्पलता रामटेके की तबीयत खराब थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने दोनों को राजनांदगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

2 min read
Google source verification
कोरोना संक्रमण से 12 घंटे में पति-पत्नी की मौत, सुबह पत्नी ने ली अंतिम सांसें, शाम को चल बसे पति, सदमे में परिवार

कोरोना संक्रमण से 12 घंटे में पति-पत्नी की मौत, सुबह पत्नी ने ली अंतिम सांसें, शाम को चल बसे पति, सदमे में परिवार

राजनांदगांव/औंधी. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है और महामारी की वजह से देशभर में रोजाना हजारों मौतें हो रही है। इस बीच मानपुर ब्लाक के ग्राम पाल्लेभट्टी, औंधी में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोविड 19 से संक्रमित पति-पत्नी की एक ही दिन मौत हो गई। पालेभट्टी ग्राम के रहने वाले 60 वर्षीय शिक्षक एनबी रामटेके व उनकी 55 वर्षीय पत्नी पुष्पलता रामटेके की तबीयत खराब थी, जिसके बाद उनके परिजनों ने दोनों को राजनांदगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Read more: दुर्ग जिले में पांचवीं बार बढ़ा Lockdown, कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद कलेक्टर जारी करेंगे नई गाइडलाइन .....

जांच में पता चला कोविड संक्रमण का
जांच के बाद पता चला कि वे दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यह खबर सुनकर दोनों की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। दोनों को धीरे-धीरे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद घर वालों ने दोनों की तबीयत में कोई सुधार नहीं होते देख भिलाई के हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया, पर इलाज के दौरान 13 मई को सुबह पुष्पलता रामटेके की सांस लेने में दिक्कत की वजह से मौत हो गई, वहीं शाम को पति एनबी रामटेके की भी मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने गुरुवार शाम को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पुष्पलता रामटेके का अन्तिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि कर परिजन घर लौटे ही थे कि कुछ देर बाद उनके पति शिक्षक रामटेके की मौत की जानकारी मिली। महज 12 घंटे के अंतराल में पति-पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, इस घटना से गांव के लोग भी सकते में हैं।

30 जून को होना था सेवानिवृत्त
शिक्षक रामटेके के निधन से शिक्षा जगत में भी शोक की लहर है। उनकी मृत्यु से क्षेत्र के पूरे शिक्षक, क्षेत्रवासी, बौद्ध समाज में शोक की लहर है। रामटेके कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उन्होंने माध्यमिक शाला औंधी व जामड़ी में सेवा दी है। वर्तमान में रामटेके जामड़ी माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के रुप में पदस्थ थे, उन्हें 30 जून को सेवानिवृत्त होना था। इसके पहले ही कोरोना वायरस से मौत हो गई। उनके निधन पर क्षेत्र के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।