
शादी के बाद पति दहेज़ और धर्मांतरण के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने थाने में जाकर बताई आपबीती
CG Crime News : ग्राम चिरचारीखुर्द में सोनी परिवार में दहेज प्रताड़ना और धर्मान्तरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नवविवाहिता ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा धर्मान्तरण करने के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं नवविवाहिता के पति का कहना है कि महिला स्वयं उनसे अलग रहना चाहती हैं। इसलिए उन पर झूठा आरोप लगा रही हैं। बहरहाल दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिरचारीखुर्द निवासी एक महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचीं। उसने बताया कि लगभग सालभर पहले उसका विवाह ग्राम चिरचारीखुर्द निवासी लक्ष्मी नारायण सोनी से हुआ। (chhattisgarh crime news) महिला का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।
इतना ही नहीं उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव बनाया जाता था। महिला का कहना है कि उसके पति ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। (cg crime news) इसकी जानकारी उसे विवाह के बाद हुई। इस मामले में महिला के बड़े भाई दिनेश कुमार सोनी ने कहा कि विवाह के बाद से उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, सरासर गलत है।
Published on:
13 Jun 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
