scriptजनता असमंजस में…भाजपा के दो प्रत्याशियों का लेखन एक ही दीवार में, वोट किसको दें? | In public confusion ... Writing of two BJP candidates in the same wall | Patrika News
राजनंदगांव

जनता असमंजस में…भाजपा के दो प्रत्याशियों का लेखन एक ही दीवार में, वोट किसको दें?

विधानसभा चुनाव 2018

राजनंदगांवOct 31, 2018 / 04:46 pm

Nakul Sinha

system

जनता असमंजस में…भाजपा के दो प्रत्याशियों का लेखन एक ही दीवार में, वोट किसको दें?

राजनांदगांव / सड़क चिरचारी. खुज्जी विधानसभा में चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जहां चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव मैदान के खुज्जी क्षेत्र में धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहे है। वहीं छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीतलाब के कई घरों के दीवार लेखन में भाजपा प्रत्याशी हिरेन्द्र साहू के साथ-साथ मधुसूदन यादव का लेख किया गया हैं। जबकि मधु डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी है। खुज्जी क्षेत्र के रानीतलाब में डोंगरगांव विधानसभा का जिक्र दीवार लेखन में किया गया है। एक-दो जगह दीवार लेखन में त्रुटि हो भी सकता है किंतु चार से पांच जगह मधु का नाम दर्शाया है। एक घर की दीवार पर तो एक साईड डोगरगांव से भाजपा प्रत्याशी मधु भैया को वोट देवे लिखा है और दूसरी साईड में हिरेन्द्र साहू को विजयी बनावें का लेखन किया गया है जिससे जनता में अशमंजस है।
पंडोखर सरकार ने नये राजनीतिक दल व चुनाव चिन्ह की घोषणा की
डोंगरगढ़. स्थानीय साधक कपिल जनबंधु ने बताया कि युवाओं, महिलाओं, साधु संतों एवं आम आदमी के आत्मसम्मान की रक्षा एवं प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए पंडोखर सरकार धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने आज भोपाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने नए राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह की घोषणा की। सांझी विरासत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुरुशरण शर्मा ने आज यहां पत्रकारों के बीच में अपनी नई पार्टी सांझी विरासत और उसके चुनाव चिन्ह मोतियों के हार की घोषणा करते हुए कहा कि वह मध्यप्रदेश में 50 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सांझी विरासत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शर्मा दिल्ली, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश वर्मा इंदौर, महासचिव राकेश चतुर्वेदी, प्रवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री ओमप्रकाश पटेल, कोषाध्यक्ष संध्या रमेश मिश्रा, अशोक मंडलेकर, महेश कुमार खरे, शिवम उपाध्याय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उमा राठौर, श्रद्धा पांडे एवं सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / जनता असमंजस में…भाजपा के दो प्रत्याशियों का लेखन एक ही दीवार में, वोट किसको दें?

ट्रेंडिंग वीडियो