राजनंदगांव

Sawan 2025: शिवालयाें में पहुंचे कांवड़िये, लगा बोल बम का नारा, पालकी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए

Sawan 2025: महाकाल सेना के नेतृत्व में शहर में भगवान महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में भगवान बाबा चंद्र मौलेश्वर के रूप में निकले।

less than 1 minute read
शिवालयाें में पहुंचे कांवड़िये, लगा बोल बम का नारा (Photo Patrika)

Sawan 2025: राजनांदगांव में सावन के पहले सोमवार को महाकाल सेना के नेतृत्व में शहर में भगवान महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में भगवान बाबा चंद्र मौलेश्वर के रूप में निकले। पालकी यात्रा नंदई हाट बाजार, नंदई चौक, इंदरानगर चौक, बासपाई पारा चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, महाकाल चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, गोल बाजार, सत्यनारायण मंदिर कामठी लाइन तक पहुंची। श्रद्धालुओं में पालकी उठाने के लिए होड़ रही।

ये रहे आकर्षण

ये भी पढ़ें

Sawan 2025 Special: आस्था और चमत्कार का केंद्र है 102 साल पुराना यह शिव मंदिर, यहां कर सकते हैं चारों धाम के दर्शन

पालकी यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ युवती और महिलाओं की भी भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। शंकर का रूप धारण किए श्रद्धालु और अघोरियों की टोली आकर्षण का केंद्र रही।

मोहारा घाट पहुंचे कांवड़िए

इससे पहले कावड़िए सुबह शिवनाथ नदी के मोहारा घाट से जल लेकर शिवालयों में पहुंचे। सुबह से लेकर देर शाम तक शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान हर-हर महादेव और बोल बम और भगवान के जयकारे लगते रहे।

Updated on:
15 Jul 2025 01:30 pm
Published on:
15 Jul 2025 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर