
छुईखदान में तीन दिन और बढ़ा लॉकडाउन, नगर और पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में करना होगा नियमों का पालन ...
छुईखदान. ब्लाक के ग्राम कुटेली में कोरोना संक्रमित युवती की मौत व नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन को तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। यह निर्णय एसडीएम कार्यालय में रखी गई बैठक में ली गई। बैठक में ब्लाक के अधिकारी, प्रतिनिधि और व्यपारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर और ग्रामीण क्षेत्र को किस तरह राहत मिल सकता है और मरने की घटना लोगों में रिपीट न हो और लोगों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके इस पर चर्चा की गई। इसके बाद तीन दिनों यानी 72 घंटे के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाया गया है।
नियमों में वो सभी दुकाने जो आवश्यक वस्तुओं में आती है, वो सभी दुकाने 7 बजे से 10 बजे तक खुल सकती है, जिन्हें बढ़ाकर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है, जिसमें किराना सब्जी फल दूध कृषि कार्य से सम्बंधित दुकान आते हैं। इसके अलावा बाकी सब दुकाने बंद रहेंगी। छूट की अवधि में जिन दुकानों को छूट दिया गया है, उनके नियम पहले की तरह ही रहेंगे। व्यापारियों को दुकान के सेनेटाइजर रखना सोशल डिस्टेंस का पालन करना और करवाना माक्स लगाए रहना और ग्राहकों को लगवाना बिना मास्क लगाए लोगों को समान नहीं बेचने कहा गया है। इन नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यपारियों के दुकान को शील किया जाएगा। 12 बजे के बाद दुकान खुली पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंम्प गैस एजेंसी अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
ये कहते हैं यहां के नगरवासी
करण सिंह ठाकुर ने कहा कि संक्रमण को देखकर जो नियम बनाया गया है। वो सही है। लॉकडाउन आगे और बढऩा चाहिए। लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए।
दीपक जैन ने कहा स्थिति खराब हो रही है। लॉकडाउन को और आगे बढऩा चाहिए। नगर पंचायत द्वारा नियमों का पालन करने लगातार मुनादी करना चाहिए।
अनिल त्रिपाठी ने कहा लॉकडाउन को तो और आगे बढऩा चाहिए इससे चेन को तोड़ा जा सकता है। शासन को थोड़ा सक्रिय होकर लोगों से नियमों का पालन करवाना चाहिए। ताकि संक्रमण का खतरा कम हो।
Published on:
22 Aug 2020 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
