राजनंदगांव

M.Com की छात्रा ने मौत को लगाया गले, ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड, युवक गिरफ्तार

M.Com Student Committed Suicide : एमकॉम की छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है।

2 min read
M.Com की छात्रा ने किया सुसाइड.. ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, एक युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव। M.Com Student Committed Suicide : शहर के बल्देवबाग में संचालित आदिवासी परियोजना छात्रावास में रहकर एमकॉम की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय छात्रा यामिनी कोमा पिता ढाल सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुल की रहने वाली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बसंतपुर पुलिस इस मामले में एक युवक को पकड़कर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

जीआरपी प्रभारी बीके राठौर ने बताया कि छात्रा दिग्विजय कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा राजनांदगांव से डोंगरगढ़ की ओर जाने वाली मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दी है। घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है। फिलहाल हास्टल प्रबंधन और परिजनों से पूछताछ नहीं हुई है। इस वजह से आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है। उधर मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

उधर चौकी से एक युवक भी गायबअंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के कौड़ीकसा निवासी 22 वर्षीय मितेश पिता गिरजेश यदु भी बुधवार को परिजनों को राजनांदगांव जाने की बात कहकर घर से निकला है। उसने परिजनों को किसी ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी लगने की जानकारी देकर रवाना हुआ है। युवक ने शाम को घर पर फोन कर कंपनी के मैनेजर से बात नहीं हो पाने के कारण यहीं रूकने की बात कही। बसंतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि उक्त युवक को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया है। उसका युवती के आत्महत्या मामले से कोई संबंध नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छात्रा बुधवार शाम 5 बजे हॉस्टल से निकली थी। इसके बाद वह रात तक वापस हॉस्टल नहीं लौटी, तो प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। सुबह जब परिजन पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर एक युवती की डेडबॉडी मिलने की जानकारी मिली। परिजन वहां पहुंचे तो उसकी यामिनी के रूप में शिनाख्ति हुई। इस संबंध में हॉस्टल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पीएम कराने के लिए भी छात्रावास से कोई स्टाफ नहीं पहुंचा था। परिजनों ने बताया कि यामिनी रक्षाबंधन पर्व पर घर गई थी, लेकिन किसी तरह परेशान है। ऐसा पता नहीं चला।

छात्रावास की सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल

छात्रा देर रात तक छात्रावास नहीं पहुंची थी। छात्रावास प्रबंधन की ओर से छात्रा की खोजबीन तक नहीं कराई गई। इसके चलते छात्रावास की सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि कन्या छात्रावास में 24 घंटे निगरानी होनी चाहिए।

Published on:
22 Sept 2023 04:16 pm
Also Read
View All
CG Digital Ticket Scam: रेल यात्री रहें सावधान! AI से एडिट कर बनाए जा रहे नकली ई-टिकट, एक सीट पर दो यात्रियों का दावा…

छत्तीसगढ़ के जंगलों में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ प्रवासी पक्षी स्टेपे गल, रूसे जलाशय बना सुरक्षित ठिकाना…

Transfer Breaking: लेडी सिंघम SP अंकिता शर्मा ने कई पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, थाना प्रभारी पर कार्रवाई… मची खलबली

फसल बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरों की जमीन दिखाकर 23 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

अगली खबर