8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम खौड़ा पहुंचे सांसद पांडेय, सुनी किसानों की समस्याएं और किया तुरंत समाधान …

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर भी विचार रखा

2 min read
Google source verification
MP Pandey reached village Khauda, listened to the problems of farmers and resolved them immediately.

ग्राम खौड़ा पहुंचे सांसद पांडेय, सुनी किसानों की समस्याएं और किया तुरंत समाधान ...

गंडई-पंडरिया. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय 20 अगस्त को गंडई क्षेत्र के ग्राम खौडा पहुंचे। पांच गांव सेतवा, मुढाटोला, सर्राकापा, ढाबा, खौड़ा के किसानों द्वारा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार को कर्रानाला से पानी नहीं पहुचने के सम्बंध में सूचना दी, ग्रामीणों की सूचना पश्चात ताम्रकार द्वारा सासद से चर्चा कर ग्राम खौडा, आने का निमंत्रण दिया गया जिसे स्वीकार करते हुए सांसद ने कवर्धा से गंडई परिक्षेत्र के ग्राम खौडा पहुंचे जहां कर्रानाला के पानी से वंचित किसानों ने सांसद के सामने अपनी समस्या रखी जिसे सांसद द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए तुरन्त किसानों के बीच में ही दूरभाष द्वारा सम्बंधित अधिकारी से बात कर तत्काल पानी देने के लिए आदेशित किया, जिस पर अधिकारी ने कहा दो चार दिनों में हम पानी दे देंगे।

इस पर सांसद ने कहा ऐसा नहीं होगा ये पूरे पांच गांव के लोग अकाल के साए में हैं, इन्हें तत्काल पानी दिया जाए, जिस पर अधिकारी द्वारा कल से ही पानी देने की बात कही गई ज्ञातव्य हो पूर्व में जब कर्रानाला का निर्माण नहीं हुआ था तब सेतवा, मुढाटोला, सर्राकापा, ढाबा, खौडा में सीधे ही पानी आता था, कर्रानाला बनने के समय सभी गांव वालों द्वारा आवेदन के माध्यम से गेट लगाने मांग की गई थी, जिसे नहीं लगाया गया, अब कर्रानाला का पानी छोडऩे के बाद ही इन्हें पानी मिलता है। गांव वालों ने मांग की हमारी पूर्व में की गई नहर नाली की मांग को भी पूर्ण किया जाए। इसके अतिरिक्त दुल्लापुर के किसानों ने मुआवजा एवं आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का मांग किया। ढाबा के सरपंच एवं कार्यकर्ताओं ने मंगल भवन की मांग की है।

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर भी विचार रखा

इस दौरान सांसद ने राम मंदिर के शिलान्यास, जम्मू कश्मीर तथा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर भी विचार रखा। सांसद ने कहा कि 12 माह में अधिकांश समय मेरा संसद सत्र में कटता है। उन्होंने कहा कि वे राजनादगांव कवर्धा का विषय ही नहीं रखते समूचे छत्तीसगढ़ का विषय रखते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार राकेश ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, ओमप्रकाश अग्रवाल, टुम्मन साहू, मंगल जैन, दुजे वर्मा, धर्मेन्द्र पटेल, राजेश मेहता, जनक देवांगन, विक्की अग्रवाल, प्रकाश जंघेल, राकेश जायसवाल, पिनेश देवांगन, शिवा साहू, ढालसिंह साहू, संतोष साहू, विष्णु पटेल सेतवा, सुखदेव पटेल, हरि प्रसाद पटेल, विष्णु पटेल, चैतु राम पटेल खौडा, रजेलाल पटेल, अलख पटेल, हेमंत वर्मा लेखन वर्मा, जगेशर वर्मा, बेदुल वर्मा, ढाबा लोमस रजक, तुका रजक, चांदे पटेल, शिव पटेल, परस लिमो एवं अन्य कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग