Navratri Puja 2023 : नवरात्रि के आठवें दिन आज देवी मंदिरों में अष्टमी हवन की तैयारी पूरी कर ली गई है ।
खैरागढ़। Navratri Puja 2023 : नवरात्रि के आठवें दिन आज देवी मंदिरों में अष्टमी हवन की तैयारी पूरी कर ली गई है । शहर के रियासतकालीन दंतेश्वरी मंदिर परिसर, पुराना स्टैण्ड स्थित बम्लेश्वरी मंदिर, ईतवारीबाजार स्थित शीतला मंदिर, किलापारा के महामाया मंदिर, दाउचौरा के शीतला धाम, धरमपूरा स्थित शनि मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में अष्टमी हवन दोपहर में किया जाएगा । देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत जलवाए भक्तों के साथ साथ बड़ी संख्या में देवी भक्त भी अष्टमी हवन में शामिल होंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में पंडाल सहित अन्य व्यवस्था बनाई गई है ।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : मतदान के लिए जागरूकता अभियान
शहर से होकर डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की संख्या शनिवार से घट गई । नवरात्रि शुरू होने के दौरान दूसरे दिन से शहर से होकर गुजरने वाले पदयात्रियों का दिनभर और रात में बड़ी संख्या में रेला लगा था । तीसरे दिन से पदयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई । नवरात्र की षष्ठी से पदयात्रियों की संख्या कम हो गई ।
सप्तमी को गिने चुके पदयात्री ही डोंगरगढ़ के लिए निकले। शहर से होकर कवर्धा, सहसपुर लोहारा, थान खम्हरिया, सिल्हाटी, गंडई, धमधा, साल्हेवारा, छुईखदान, बाजार अतरिया, बेमेतरा सहित विभिन्न जगहो के पदयात्री बढ़ी संख्या मे पदयात्रा कर डोंगरगढ़ पहुँचते हैं । पदयात्रियों के लिए लगाए गए सेवा पंडालों में भी शनिवार को वीरानी छाई रही ।