
Chhattisgarh Naxal Attack: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वंडोली गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि मृत नक्सलियों के पास एके 47 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ (Naxal Attack) में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें नागपुर रेफर किया गया है। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगे महाराष्ट्र् के गढ़चिरौली में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार फोर्स को सूचना मिली थी कि गांव के पास 12 से 15 नक्सलियों का जमावड़ा देखा गया है। जो वहां पर कैंप किए हुए हैं। जिसके बाद फोर्स ने बुधवार सुबह 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया। जिसमें 7 सी-60 टीमों को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव में तैनात किया गया।
जिसके बाद यहां पर दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही। इलाके में सर्च ऑपरेशन में अब तक 12 नक्सलियों (Naxal Attack) के शव मिल चुके हैं। वहीं नक्सलियों के पास से 3 एके-47, 2 इन्सास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर समेत 7 स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं।
Published on:
18 Jul 2024 07:54 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
