राजनंदगांव

CG News: फोर्स पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने बोला धावा 5 गिरफ्तार

CG News: नक्सलियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बंदूक सहित अन्य हथियार बरामद किया गया है। गढ़चिरौली एस.पी. यतीश देशमुख ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि 50 से 60 नक्सली फोर्स पर हमले की योजना बनाने के लिए बिनगुंडा गांव में एकत्र हुए हैं।

less than 1 minute read

CG News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर हमला करने की नीयत से एक गांव में एकत्रित हुए थे। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नक्सलियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बंदूक सहित अन्य हथियार बरामद किया गया है। गढ़चिरौली एस.पी. यतीश देशमुख ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि 50 से 60 नक्सली फोर्स पर हमले की योजना बनाने के लिए बिनगुंडा गांव में एकत्र हुए हैं। जिसके बाद फोर्स ने धावा बोलकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

पकड़े गए नक्सलियों में उंगी मंगरू होयम उर्फ सुमली (डीवीसीएम, प्लाटून नंबर 32), पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बूंदी (पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 32) , देवे कोसा पोडियाम उर्फ सबिता (सदस्य प्लाटून नं 32) सभी जिला बीजापुर के सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल, 3 सिंगल शॉट राइफल, 2 असॉल्ट राइफल, 3 वॉकी-टॉकी एवं अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।

Updated on:
21 May 2025 08:26 am
Published on:
21 May 2025 08:25 am
Also Read
View All
कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

CG News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड इंजीनियर की कहानी, एक करोड़ में बनवा रहे बेटियों के भविष्य का आशियाना, 50 सीटर बालिका हॉस्टल प्रशासन को देंगे दान

अगली खबर