CG News: नक्सलियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बंदूक सहित अन्य हथियार बरामद किया गया है। गढ़चिरौली एस.पी. यतीश देशमुख ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि 50 से 60 नक्सली फोर्स पर हमले की योजना बनाने के लिए बिनगुंडा गांव में एकत्र हुए हैं।
CG News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर हमला करने की नीयत से एक गांव में एकत्रित हुए थे। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नक्सलियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बंदूक सहित अन्य हथियार बरामद किया गया है। गढ़चिरौली एस.पी. यतीश देशमुख ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि 50 से 60 नक्सली फोर्स पर हमले की योजना बनाने के लिए बिनगुंडा गांव में एकत्र हुए हैं। जिसके बाद फोर्स ने धावा बोलकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पकड़े गए नक्सलियों में उंगी मंगरू होयम उर्फ सुमली (डीवीसीएम, प्लाटून नंबर 32), पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बूंदी (पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 32) , देवे कोसा पोडियाम उर्फ सबिता (सदस्य प्लाटून नं 32) सभी जिला बीजापुर के सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल, 3 सिंगल शॉट राइफल, 2 असॉल्ट राइफल, 3 वॉकी-टॉकी एवं अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।