
Naxal Attack: गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके पुराने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पर्चा भी फेंका है। जिसमें मृतक पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को नक्सली जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर पत्नी रासो उर्फ जुरुपुंगती के साथ गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया था।
मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने 26 जुलाई को जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। आत्मसमर्पण करने के बाद जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े अरेवारा में पत्नी के साथ खेती बाड़ी का काम कर रहे थे।
शुक्रवार की रात आधा दर्जन नक्सली जग्गू उर्फ जयराम के घर पहुंचे और उसे उठाकर कुछ दूर ले जाने के बाद गोली मार दी। घटना से गांव व आसपास के क्षेत्र में (CG Naxal Attack) दहशत का माहौल है। पुलिस अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Updated on:
28 Jul 2024 03:16 pm
Published on:
28 Jul 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
