7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बाद अब निर्माण कार्यो से मिली राहत, मजदूरों को उपलब्ध हो रहा रोजगार

मशीनरी और मटेरियल से जुड़े लोगो के कार्य भी शुरू

2 min read
Google source verification
Now relief from construction works after lockdown, laborers getting employment

मशीनरी और मटेरियल से जुड़े लोगो के कार्य भी शुरू

राजनांदगांव / खैरागढ़. लॉकडाउन में ढील के चलते अब मजदूरों के रोजगार के अवसर भी खुलने लगे है। लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्यो को शुरू करने के आदेश के बाद ब्लाक स्तर पर शासकीय सहित निजी निर्माण कार्य शुरू हो चुके है। ऐसे में पिछले दो माह से रोजगार को लेकर संशय में पड़े मजदूरों को राहत मिली है तो दूसरी ओर निर्माण सहित अन्य प्रक्रिया शुरू होने से मजदूरों के साथ अन्य कार्यो में जुड़े लोगों को भी काम उपलब्ध होने लगा है। ब्लाक में मनरेगा, शासकीय निर्माण, निजी निर्माण कार्य अब रफ्तार पकड़ रहे है।

शासकीय निर्माण शुरू 40 हजार से अधिक को मिल रहा रोजगार
लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश से शुरू हुए कार्यो में फिलहाल 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। जनपद पंचायत द्वारा ब्लाक के पंचायतों में रोजगार मूलक कार्यो की स्वीकृति के बाद मनरेगा के तहत जारी मिटटी कार्य, तालाब गहरीकरण, मिट्टी सड़क निर्माण जैसे कार्यो में ही 36 हजार से अधिक ग्रामीणों को रोजाना रोजगार मिल रहा है। ब्लाक में सवा सौ से अधिक मनरेगा कार्य स्वीकृत किए गए है। लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, आरइएस, नपा सहित अन्य विभागों में भी शासकीय निर्माण सहित अन्य कार्य प्रारंभ होने के बाद यहां कार्यरत लोगों को बड़ी राहत मिली है। इन विभागों के शासकीय निर्माण कार्यो में ही 2 हजार से अधिक लोगों को फिर से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग के विभिन्न भवनों, सड़कों के कार्य शुरू किए गए है। सिंचाई विभाग द्वारा बांध गहरीकरण, नहर मरम्मत, नपा क्षेत्र में स्वीकृत सड़क निर्माण नाली सहित अन्य कार्य प्रांरभ किए गए है।

मशीनरी मटेरियल कार्य शुरू अन्य को भी राहत
निर्माण कार्य शुरू होने से स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ-साथ कार्य से जुड़े अन्य संसाधनों को भी राहत मिली है। निर्माण कार्य शुरू होने से इसमें लगने वाले मटेरियल की ढुलाई, आवागमन मशीनरी कार्य से सीधे जुड़े लोगों को भी अब रोजगार उपलब्ध हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान सारे काम बंद होने से सभी घर बैठ गए थे। निर्माण कार्य शुरू करने के बाद इन लोगों की दिनचर्या अब वापस लौटने लगी है। सड़क निर्माण, भवन निर्माण सहित अन्य कार्यो में मशीनरी वाहनादि उपयोग होने से 2 हजार से अधिक लोगों को अब रोजगार उपलब्ध हो रहा है।