
File Photo
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार आईसीयू में भर्ती हार्ट मरीज ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर से मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उक्त मरीज को वार्ड के भीतर सिगरेट पीने से मना किया था। इस बात से गुस्साए मरीज ने डॉक्टर से मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम को लेकर अन्य डॉक्टरों में भी रोष है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर से मारपीट करने वाला आरोपी छुईखदान ब्लॉक के ठंडार गांव का रहने वाला है। हार्ट अटैक आने पर परिजनों ने ओमकार जंघेल को 15 मार्च को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उक्त मरीज को आईसीयू में रखा है। सोमवार को इंटर्नशिप डॉक्टर सुबह राउंड पर गए थे। इस दौरान डॉक्टर ने देखा कि हार्ट का मरीज वार्ड में ही सिगरेट पी रहा है। इससे अन्य मरीज परेशान हो रहे हैं।
मारपीट पर उतारू हुआ मरीज
डॉक्टर ने सेहत को देखते हुए सिगरेट पीने से मना किया तो मरीज गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। डॉक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी। इंटर्नशिप कर रहे सारे डॉक्टर एकजुट हुए और पुलिस में शिकायत की। अधीक्षक डॉ प्रदीप बेक ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट हुई है। पुलिस में शिकायत करा दी है।
आसानी से पहुंच रहे नशीले पदार्थ
अस्पताल परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेटास कंपनी को दी है। विडंबना है कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी सिगरेट जैसे नशे के सामान आईसीयू तक पहुंच जा रहे हैं।
Published on:
21 Mar 2023 05:41 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
