31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिगरेट पीने से किया मना तो ICU में भर्ती मरीज ने डॉक्टर से की मारपीट, चिकित्सक हुए नाराज, फिर…

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार आईसीयू में भर्ती हार्ट मरीज ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर से मारपीट कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
सिगरेट पीने से किया मना तो ICU में भर्ती मरीज ने डॉक्टर से की मारपीट

File Photo

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार आईसीयू में भर्ती हार्ट मरीज ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर से मारपीट कर दी।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उक्त मरीज को वार्ड के भीतर सिगरेट पीने से मना किया था। इस बात से गुस्साए मरीज ने डॉक्टर से मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम को लेकर अन्य डॉक्टरों में भी रोष है।

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर से मारपीट करने वाला आरोपी छुईखदान ब्लॉक के ठंडार गांव का रहने वाला है। हार्ट अटैक आने पर परिजनों ने ओमकार जंघेल को 15 मार्च को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उक्त मरीज को आईसीयू में रखा है। सोमवार को इंटर्नशिप डॉक्टर सुबह राउंड पर गए थे। इस दौरान डॉक्टर ने देखा कि हार्ट का मरीज वार्ड में ही सिगरेट पी रहा है। इससे अन्य मरीज परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नवरात्र पर्व...इस बार मेले में 150 CCTV कैमरों से होगी निगरानी, एक हजार जवानों की तैनाती

मारपीट पर उतारू हुआ मरीज
डॉक्टर ने सेहत को देखते हुए सिगरेट पीने से मना किया तो मरीज गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। डॉक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी। इंटर्नशिप कर रहे सारे डॉक्टर एकजुट हुए और पुलिस में शिकायत की। अधीक्षक डॉ प्रदीप बेक ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट हुई है। पुलिस में शिकायत करा दी है।

आसानी से पहुंच रहे नशीले पदार्थ
अस्पताल परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेटास कंपनी को दी है। विडंबना है कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी सिगरेट जैसे नशे के सामान आईसीयू तक पहुंच जा रहे हैं।

Story Loader