
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, एक दिन पहले हुआ था भर्ती
राजनांदगांव. राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा संसाधन की पोल एक बार फिर खुल गई है। गुरुवार को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल के छत से कूदकर एक मरीज ने खुदकुशी कर ली। छठवीं मंजिल से गिरने के कारण मरीज के सिर पर गहरी चोट लगी थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मरीज मानसिक रूप से बीमार था। एक दिन पहले की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुआ था। घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को दी।
मानसिक रूप से बीमार था युवक
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले मरीज की पहचान 27 वर्षीय सचिन कुमार सांगोड़े के रूप में हुई है। युवक राजनांदगांव जिले के हाजुटोला थाना चिल्हाटी का रहने वाला था। इस मामले में अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मर्ग कायम कर परिजनों को भी बयान दर्ज किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि मरीज मानसिक रूप से बीमार था।
Published on:
12 Aug 2021 03:48 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
