
पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त, इधर बाजार में जाम से जनता त्रस्त
राजनांदगांव। CG News : नवरात्र के पहले दिन से बाजार में खरीददारी के लिए भीड़ उमडऩे लगी है। बाजार क्षेत्र में सडक़ घेरकर दुकानदारी और पार्किंग व्यवस्था के अभाव में बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। निगम के अधिकारी त्योहारी सीजन में भी झांकने नहीं उतर रहे हैं, तो वहीं ट्रैफिक पुलिस चुनावी और वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हैं। इसका खामियाजा बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है।
बता दें कि नवरात्र से ही बाजार सज जाता है। खरीदी भी शुरू हो जाती है। नवरात्र में बर्तन, ज्वेलर्स, ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से लेकर जमीन की खरीदी-बिक्री जमकर होती है। नवरात्र में खरीदी को शुभ माना जाता है। यही कारण है कि बाजार में शनिवार से अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन शहर के बाजार क्षेत्र सदर बाजार, सिनेमा लाइन, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, गुड़ाखू लाइन, मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक आदि रोड में पल-पल जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।
कार और मालवाहक पर प्रतिबंध नहीं
त्योहारी सीजन में बाजार क्षेत्र में चार पहिया सहित ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया जाता है, लेकिन यातायात विभाग की ढिलाई के चलते कार सहित अन्य छोटे मालवाहक और ई-रिक्शा बाजार क्षेत्र में घूमते रहते हैं। इन वाहनों की जहां पर क्रॉसिंग होती है। वहां कुछ समय के लिए जाम लगना तय है। इसके अलावा सुबह 10 बजे और फिर दोपहर और शाम को निजी स्कूलों की बसें भी शहरी क्षेत्र में घूमती हैं। इससे भी यातायात व्यवस्था पर असर दिखई देता है।
यहां लोडिंग-अनलोडिंग से परेशानी
शहर के कई बड़े व्यापारी बाजार क्षेत्र में ही अपनी दुकान के सामने बड़े वाहनों को लगाकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य कर रहे हैं। इससे भी लगातार जाम की स्थिति बन रही है। गंज चौक, नंदई चौक से लेकर सर्विस रोड में कई जगहों पर दिनभर लोडिंग-अनलोडिंग का काम चलते रहता है।
Published on:
16 Oct 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
