
फीस जमा होने के बाद नहीं मिल रहा फार्म का प्रिंट आउट
राजनांदगांव. दुर्ग यूनिवर्सिटी के वेबसाइड पर बार-बार तकनीकी परेशानी आने के कारण प्राइवेट फार्म भरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वाध्याय विद्यार्थी परीक्षा फार्म भराने के लिए साइबर का चक्कर काट रहे हैं। दिक्कत के कारण साइबर कैफे में एक दिन में ८-१० फार्म ही भरे जा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। ज्ञात हो कि ऑनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि विवि द्वारा २८ जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करना है।
मिली जानकारी अनुसार पिछले साल दुर्ग संभाग से पिछले साल एक लाख ३८ हजार परीक्षार्थियों ने फार्म जमाकर परीक्षा दिलाया था। ऐसे में इस साल करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों के फार्म भरे जाने की उम्मीद है। वर्तमान में वेबसाइट में करीब ४५ हजार फार्म जमा हुए हैं। ऐसे में करीब एक लाख से अधिक परीक्षार्थी अभी फार्म जमा नहीं किए हैं। ऐसे में अंतिम तिथि में फार्म जमा करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसी वजह से वेबसाइट हैंग हो रहा है।
विवि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कंपनी ने एक दिन में ६० हजार फार्म भरे जाने का दावा किया है। इससे ज्यादा होने की स्थिति में वेब साइड में परेशानी आ रही होगी। वेबसाइट में रोजाना दिक्कत आ रही है। मामले में विवि के नाम ज्ञापन सौंपने की तैयारी है।
विवि का टोल फ्री नंबर में भी रिस्पांस नहीं
प्राइवेट के परीक्षार्थियों ने बताया कि हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी परेशानी के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, लेकिन यहां फोन ही नहीं लग पाता। बहुत प्रयास के बाद यदि नंबर लग जाए, तो कोई रिस्पांस देने वाला नहीं होता। पूरी घंटी जाने के बाद भी कोई फोन नहीं उठा रहा।
वेबसाइट में इस तरह की समस्या आ रही
साबइर कैफे के संचालकों ने बताया कि फार्म भरते समय विद्यार्थियों की आईडी नहीं बन रही है। फीस कटने के बाद भी फार्म का प्रिंट आउट नहीं निकल रहा। कई बार फार्म में विद्यार्थी का हस्ताक्षर प्रिंट होकर नहीं आ रहा है। जिन प्रिंट आउट फार्मों में विद्यार्थी का हस्ताक्षर नहीं आ रहा उसे कॉलेज में जमा नहीं लिया जा रहा है। वहां से उस फार्म को लौटा दिया जा रहा है।
Published on:
25 Jan 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
