
सोल्डर में मुरूम डालकर फैलाना भूला पीडब्ल्यूडी, आए दिन हो रही है छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं ...
डोंगरगांव. नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले राज्य कारीडोर में पुराने थाने से लेकर चौकी रोड स्थित सड़क के दोनों ओर सोल्डर में गहरे गड्डे हो चुके हैं। इनसे लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही थी। इन गड्ढों के चलते ही नगर के दो होनहार नवयुवकों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक की पहल पर पीडब्ल्यूडी को इसके मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया था परंतु विभाग की इस कदर लापरवाही है कि उक्त सड़क के दोनों किनारों पर खानापूर्ति के लिए मुरूम तो डाल दिया पर उसे फैलाना भूल गया।
स्थिति यह है कि नगर के भीतरी भाग में हो रहे दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सड़क सोल्डर की रिपेयरिंग के डाले गये मुरूम अब लगातार दुर्घटना का बड़ा कारण बनते जा रहा है। इसका एक उदाहरण शनिवार को भी देखने मिला जहां थाने के सामने ही दो बाईक सवार आपस में टकरा गए। वहीं तहसील के सामने बेतरतीब डाले मुरूम की चपेट में आए एक मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल होने की घटना भी सामने आई है। ज्ञात हो कि सड़क के दोनों किनारे पर गहरे गड्ढे निर्मित हो गए हैं और इन गड्ढों को तत्काल भरा जाना आवश्यक है परंतु विभाग की लापरवाही के चलते महीनों बाद भी इसे दुरूस्त नहीं किया जा रहा है।
इधर अतिक्रमण व बिल्डिंग मटेरियल भी बड़ी मुसीबत
राजनांदगांव से मानपुर इस स्टेट हाईवे में शहर के मध्य साईड सोल्डर के अतिरिक्त डेढ़ मीटर का रिक्त स्थान वाहनों के पार्किंग व अन्य आवाजाही के उद्देश्य से रखा जाता है परंतु नगर में अतिक्रमण की बाढ़ तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के शेड व सामग्री तथा वर्तमान में अनेक स्थानों पर निर्माण सामग्री टे्रफिक के लिए एक बड़ी बाधा के रूप में सामने आ रहे हैं। वहीं दुर्घटनाओं के पीछे इन कारणों से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि लॉकडाउन के चलते शहर के भीतरी भागों में आम दिनों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है परंतु बाहरी लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई। प्रशासन इस मामले को गंभीर होकर दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध करना चाहिए।
Published on:
28 Jun 2020 08:11 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
