ये सदस्य अपनी सदस्यता का इस्तेमाल ग्रंथालय से विभिन्न प्रकार की किताबें घर ले जाने में करते थे, पर अब इस सुविधा के लिए क्या प्रक्रिया होगी, यह फिलहाल तय नहीं है।ग्रंथालय के प्रवेश द्वार पर सदस्यता नियमावली लिखी गई है लेकिन पांच बिंदुओं में लिखी गई सदस्यता नियमावली के कुछ बिंदुओं को लेकर भ्रम की स्थिति है। दूसरी बिंदु के विस्तार में लिखा गया है कि ई लाईब्रेरी हेतु सदस्यता शुल्क एक हजार रूपए है। इसके नीचे लिखा गया है कि 60 वर्ष के ऊपर और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है।