
एएसपी ने होटल, ढाबा, लॉज, मेरिज हॉल एवं डीजे संचालकों की ली बैठक
राजनांदगांव . शहर में चोरी सहित नशाखोरी व अन्य अपराध लगातार बढ़ रही है। अपराधों पर लगाम लगाने शुक्रवार को एएसपी संजय महादेवा ने शहर के होटल, ढाबा, लॉज, मेरिज हॉल एवं डीजे संचालकों की बैठक ली और होटल ढाबों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए।
Rajnandgaon ASP महादेवा ने कहा कि संस्थान में काम करने वाले व्यक्तियो के संबंध में पूर्ण विवरण, फोटो एवं अन्य आवश्यक जानकारियां थाना-चौकी में दर्ज कराने कहा गया।
नेशनल हाईवे एवं शहरी क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध शराब तस्करी एवं ढाबा, होटलो में किसी प्रकार से मादक पदार्थो की बिक्री नहीं करने हिदायद दी गई। उन्होंने कहा कि अधिकांश होटल, ढाबा एवं लॉज में सीसीटीवी कैमरा नही लगा है जिससे अपराध घटित होने पर आरोपियो की पहचान नही हो पाती है। एएसपी ने सभी होटल व ढाबों में कैमरा लगाने कहा है।
डीजे संचालकों को गाइड लाइन का पालन करने कहा
एएसपी ने बैठक में कहा कि होटल ढाबों में वाहन चालक खाना खाने पहुंचते हैं। इस दौरान ट्रकों से सामान चोरी होने की भी घटनाएं होती है। ऐसे अपराध को रोकने ढाबों में चौकीदार की नियुक्ति करने निर्देश दिया गया। डीजे संचालको द्वारा विवाह एवं अन्य कार्यक्रमो में डीजे अपनी मर्जी अनुसार देर रात्रि तक बजाया जाता है इस पर आपत्ति उठाई और में डीजे चलाये जाने के संबंध में गाईडलाईन का पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।
एसपी ने कहा कि सायबर संबंधी अपराध वर्तमान में अधिक संख्या में हो रहे है जिनकी रोकथाम के लिए सायबर कैफे संचालकों को विशेष ध्यान देने व कैफे में कोई संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पुलिस को सूचना देने को कहा गया।
Published on:
11 Mar 2022 07:45 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
