चक दे इंडिया और देश की ऑलंपियन रेणुका जैसी हो के नारे के साथ बच्चों और शहर के हॉकी खिलाड़ी हॉकी थामे हुए मानव मंदिर चौक और फिर जयस्तंभ चौक पहुंचे। यहां पर पटाखे फोड़े गए। जमकर खुशियां मनाई गईं और इसके बाद पूरा हुजूम रेणुका के हमालपारा स्थित घर पहुंचा, जहां रेणुका के माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।