2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

नक्सल के कारण न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के कई हिस्सों में कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और इससे लगे कई क्षेत्रों में आए दिन हिंसक वारदातें हो रही हैं। ग्रामीणों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है और नक्सली कहीं भी उनकी जान तक ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद


राजनांदगांव/मानपुर. मानपुर-मोहला पुलिस को नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है। पिछले दिनों ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कुकर बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य एवं टार्गेट किलिंग नक्सली पर्चा बरामद किया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि 14 अक्टूबर को कटेंगा निवासी ग्रामीण रविन्द्र साय की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। सूचना मिली कि हत्या कांड में आरोपी सुकलाल आंचला पिता मनकेर उम्र 40 साल निवासी कोंडाल थाना कोहका और जनकशाय हिडामे पिता परदेशी राम उम्र 30 साल निवासी संबलपुर थाना कोहका भी वारदात में नक्सलियों के साथ सहयोगी थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नक्सली विजय रेड्डी, विनोद गावडे, लोकेश सलामे, मंगेश, राकेश, रूपेश, प्रमिला, प्रभाकर द्वारा ग्रामीण रविन्द्र साय की हत्या गई थी। वहीं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा दोनों आरोपी सुकलाल और जनकशाय के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान रखवाया गया था। पुलिस ने विस्फोटक सामानों को बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।