
पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत १० करोड़ की लागत से बनी सड़क उखडऩे लगी
राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. विकासखंड से लगे चिखलाकसा गांव से लेकर पांगरीकला तक दस करोड़ रूपये की लागत से सड़क बनाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है लेकिन इस निर्माण कार्य में जमकर भर्राशाही होने की शिकायत सामने आ रही है। बताया गया कि सड़क निर्माण का कार्य राजनांदगांव के कोई लैंडमार्क कंपनी के ठेकेदार को दिया गया है लेकिन सड़क निर्माण की गुणवक्ता इतनी घटिया है कि माह भर में सड़क की डामर उखडऩे लगी है और जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे होने लगा है।
ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्राम बीरुटोला, आयाबांध, तलवारटोला के ग्रामीण झाड़ूराम, गौतम लाल, छमन लाल, खिलावन एवं अन्य लोगों ने बताया कि पांगरी कला से चिखलाकसा तक 18 किमी का नई डामरीकरण सड़क बनाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में सड़क की गुणवक्ता का ध्यान नही रखा जा रहा है और घटिया तरीके से सड़क निर्माण कराने से एक माह में ही सड़के भर्रभरा कर उखडऩे लगी है।
मापदंड को किया दरकिनार
अभी सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से समाप्त भी नही हुआ है और 12 किमी में बिछाए गए सड़क का डामर उखडऩे लगा है और यहाँ तक की पैर से खरोचने से ही सड़क के ऊपर बिछा डामर बड़ी आसानी से उखड़ रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है मापदंडों को दरकिनार कर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह से सड़क निर्माण होता रहा तो साल भर भी नही टिक पाएंगी।
बिना इंजीनियर के देखरेख में हो रहा है काम
ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है और जब से सड़क निर्माण कार्य की शुरुवात हुई है तब से विभागीय अधिकारी या इंजीनियर सड़क निर्माण कार्य को देखने भी नही आते जिसकी वजह से ठेकेदार अपने मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करा रहा है। अगर रोजाना विभाग से आकर ध्यान दिया जाता तो सड़क की हालत ऐसी नही होती और सही तरीके से सड़क का निर्माण होता और सड़क सालो तक टिकता। जबकि अभी इन सड़कों से भारी वाहन ज्यादा नही आ जा रहे है उसके बाउजूद नई सड़क जर्जर होने लगा है।
इंजीनियर पीएमजीएसवाय राजनांदगांव, आरके खरे ने कहा कि गुणवक्ता को ध्यान में रखकर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है और समय-समय पर उसकी देखरेख की जा रही है।
Published on:
05 Aug 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
