15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल पोलिंग स्टेशन में लाउंज में टोकन लेकर आराम से बैठिये और टीवी देखते करिये अपनी बारी का इंतजार

सर्वसुविधायुक्त होगा मॉडल पोलिंग स्टेशन

2 min read
Google source verification
system

मिलेगी सुविधा... मॉडल पोलिंग स्टेशन की तैयारी की जा रही है।

राजनांदगांव. जिले की हर विधानसभा में पांच पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जहां मतदाताओं को कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं। मतदान केंद्र पहुंचते ही सुविधा केंद्र से उन्हें टोकन मिल जाएंगे। अपनी बारी आते तक वे आराम से लाउंज में टीवी देखते रहेंगे। सबसे पहले मतदान केंद्र आने वालों के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश करने का एहसास अद्भुत होगा। वे जैसे ही प्रवेश करेंगे, शुभ स्वागतम गीत से उनका स्वागत होगा। शुरूआत के पांच मतदाताओं का स्वागत तिलक से और माला से होगा।

अंतिम पांच मतदाताओं का होगा स्वागत
यह फाइव स्टार होटलों और रिसाट्र्स की तरह या किसी शिखर बैठकों में आने वाले वीआईपी के स्वागत की तरह होगा जो कभी न भूलने वाला एहसास होगा। इसी प्रकार मतदान केंद्र में आने वाले अंतिम पांच मतदाताओं का भी स्वागत किया जाएगा।

सजाया जाएगा मतदान केंद्र को
सहायक कलक्टर रोहित व्यास ने बताया कि कलक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में मॉडल पोलिंग स्टेशन की तैयारी की जा रही है। दीपावली के कुछ ही दिनों बाद 12 नवंबर को मतदान होगा, लोकतंत्र के पर्व का मतदान सबसे बड़ा उत्सव है अत: इसे भी दीपावली की तरह मनाया जाएगा। इसलिए परंपरागत भारतीय पद्धति के अनुसार आम के पत्तों से स्वागत तोरण बनेंगे। अंदर केले के पत्तों से मतदान केंद्र सजाया जाएगा। सुंदर रंगोली मतदान स्थल पर बनाई जाएगी। मतदाताओं को सुखद एहसास हो इसलिए मतदान स्थल पर कारपेट भी लगाया जाएगा।

बोईरडीह में संतोष बने ग्राम पटेल
सड़क चिरचारी. समीपस्थ ग्राम बोईरडीह में लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए ग्राम पटेल का चुनाव संतोष कुमार सिन्हा ने जीता। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 67 मतों से पराजित कर 128 मत प्राप्त किये। चुनाव प्रभारी चेतनदास साहू, गजेंद्र चंद्रवंशी एवं आशाराम यादव ने बताया कि इस मतदान में प्रत्येक घर से 1 मतदाता को मतदान करने का अवसर मिला था जिसमें कुल मतदाता 289 में मतदान किये 278 तथा अवैध मत 2, कुल मत 276 हुए। ग्राम पटेल के चुनाव में 4 उम्मीवार मैदान में थे जिसमें भारत लाल साहू 61 मत, नेमा राम कंवर 50 मत एवं रामचरण सोरी 37 मत प्राप्त कर चुनाव में हिस्सेदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में बृजलाल चौरे, पृथ्वी चौहान, रूपसिंग सिन्हा, सुंदर लाल, महासिंग नेताम, मूलचंद साहू, लक्ष्मण चौरे, खेमू साहू, तोकराम साहू, रामबिलास साहू, नान्हूराम सिन्हा सहित ग्राम के सैकड़ों लोगों ने नवनिर्वाचित ग्राम पटेल संतोष सिन्हा को उनके निवास तक फटाके फोड़ते हुए रैली के रूप में ससम्मान पहुंचाया।