राजनंदगांव

आश्चर्यजनक : अचानक 15 फीट गहराई तक धंस गई जमीन, देखने लोगों की उमड़ी भीड़, पटवारी, आरआई हैरान

rajnandgaon news : जमीन के अचानक धंसने की खबर गांव में फैली तो कौतुहल के चलते इसे देखने तुमड़ीबोड़ सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
आश्चर्यजनक : अचानक 15 फीट गहराई तक धंस गई जमीन, देखने लोगों की उमड़ी भीड़, पटवारी, आरआई हैरान

राजनांदगांव. rajnandgaon news : लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद तुमड़ीबोड़ में एक किसान के खेत में जमीन 30 फीट गोलाकार और 15 फीट गहराई तक धंस गई। (CG Weather Update ) जमीन के अचानक धंसने की खबर गांव में फैली तो कौतुहल के चलते इसे देखने तुमड़ीबोड़ सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

rajnandgaon news : तुमड़ीबोड़ निवासी किसान मनोज सोनवानी के खेत में बड़ा सा गड्ढा हो गया है। गोलाकार और गहराई में कुएं आकार में धंसा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। शुक्रवार को खनिज विभाग, पटवारी और आरआई मौके पर पहुंचे थे। जमीन किस वजह से धंसी है। इसका खुलासा नहीं हुआ है।

rajnandgaon news : अफसरों का कहना है कि जमीन कठोर है लेकिन किस वजह से धंसी है, इसकी अभी जांच कर रहे हैं।

Published on:
01 Jul 2023 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर