16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुमक्खियों का कहर… पाइप लाइन के काम में लगे कर्मचारियों पर बोला हमला, 4 गंभीर

Bees Attacked Employees : जलापूर्ति वाले पानी टंकी को जल आवर्धन योजना से जोड़ने कार्य शुरू करते ही टंकी में जमी मधुमक्खियाें के हमले में चार कर्मचारी घायल हो गए।

3 min read
Google source verification
मधुमक्खियों के झुंड ने कर्मचरियों पर बोला हमला, 4 की हालत गंभीर, मची खलबली

मधुमक्खियों के झुंड ने कर्मचरियों पर बोला हमला, 4 की हालत गंभीर, मची खलबली

खैरागढ़.Bees Attacked Employees : जलापूर्ति वाले पानी टंकी को जल आवर्धन योजना से जोड़ने कार्य शुरू करते ही टंकी में जमी मधुमक्खियाें के हमले में चार कर्मचारी घायल हो गए। घटना रविवार शाम की बताई गई है। सिविल लाइन स्थित नगरपालिका के उच्चस्तरीय पानी टंकी को जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया था। इसके लिए जल आवर्धन योजना के ठेकेदार ने जेसीबी मंगाई थी।

यह भी पढ़ें : कोंडागांव में हादसा.. NH-30 में जवानों की वाहन पलटी, विधायक के काफिले में हुए थे शामिल, 4 गंभीर

पाइप लाइन की खुदाई जेसीबी से शुरू करते ही टंकी के नीचे जमी मधुमक्खियों के बडे़ छत्ते की मधुमक्खियां जेसीबी के धुएं से कर्मचारियों पर ही टूट पड़ी। इसके चलते कर्मचारियों को वहां से आनन-फानन में भागना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले में नगरपालिका के दो सहित निर्माण कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गए।

कर्मचारियों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया। जिसके बाद पाइपलाइन जोड़ने का कार्य रविवार को स्थगित कर दिया गया। सोमवार को मधुमक्खियों का छत्ता हटाने के बाद फिर से काम शुरू किया गया। घायल कर्मचारी भी इस दौरान इलाज के बाद ठीक हो गए।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा.. एक्सप्रेस-वे में युवक का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

शहर में 32 करोड़ की लागत से जारी जल आवर्धन योजना के तहत शहर के बीस वार्डो के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होनी है। अभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति बोर से की जा रही है। चार साल से जारी जल आवर्धन योजना मे शहर में 80 किमी पाइपलाइन बिछ़ाई गई है। पिपरिया सहित सिविललाइन वार्ड में दो नई उच्च स्तरीय पानी टंकियों का निर्माण योजना के तहत पूरा हो चुका है।

शहर की पुरानी आठ टंकियों को भी आवर्धन के पाइपलाइन से जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है। पुरानी टंकियों में पिपरिया, अमलीडीह, दाउचौरा, किलापारा, अमलीपारा, धनेली की पुरानी टंकि यों को जोड़ा जा चुका है। सिविललाइन की टंकी को जोड़ने कार्य जारी है। इसके बाद जल आवर्धन के तहत पाइपलाइन सहित सप्लाई कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : विद्युत विभाग के कर्मचारी को पीट- पीटकर किया लहूलुहान, जेल पहुंचे बदमाश

दिसंबर से मिल सकता है पानी

जल आवर्धन योजना में देरी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए मिलने वाले गंजीपारा एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य निर्माणाधीन होने के चलते हो रहा है। इसका निर्माण कार्य काफी पहले हो जाना था । लेकिन दो बार के टेंडर में प्रक्रिया अटकने के चलते एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने काम अटका रहा। जल आवर्धन योजना के तहत बनाए गए जलसंयंत्र को इसी एनीकट से क्षमता अनुरूप पानी की व्यवस्था होनी है।

जिसके चलते योजना फलीभूत नहीं हो पाई है। एनीकट कार्य जलसंसाधन विभाग की देखरेख में हो रहा है। लेकिन बारिश के चलते काम बंद है। अधिकारियों ने दावा किया कि दिसंबर तक एनीकट का कार्य पूर्ण होते जलसंयंत्र को पानी उपलब्ध कराया जा सकता है। जिसके बाद योजना का संचालन शहर में शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : दही हांडी कार्यक्रम में गुंडागर्दी.. तलवार, चाकू और डंडा लेकर जमकर मचाया उत्पात, घर में घुसकर एक को पीटा

रविवार को कार्य के दौरान पालिका के दो कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला किया था। जिसके चलते काम रोका गया। सोमवार को पाइप लाइन जोड़ने कार्य पूर्ण कर लिया गया।

- मनोज शुक्ला, प्रभारी जल प्रदाय नपा खैरागढ़

बाधित रही पेयजल सप्लाई

नई पुरानी सभी पानी टंकियों को जोड़ने कार्य अंतिम चरण में है। सिविललाइन में रविवार को काम के दौरान मधुमक्ख्यिों ने हमला किया था। सोमवार को कार्य पूरा कराया गया।

- राहुल द्विवेदी, इंचार्ज निर्माण एजेंसी जल आवर्धन योजना

यह भी पढ़ें : CG Tourism : कहा से आई दीवारें ?.. रहस्यों से भरा छत्तीसगढ़ का कश्मीर 'चैतुरगढ़', देखें मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरें

सिविल लाइन स्थित पानी टंकी को जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन जोड़ने के चलते सोमवार शाम को आधा दर्जन से अधिक वार्डों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह बाधित रही। दिनभर चले काम के चलते सिविललाइन गायत्री नगर, राजफेमली, टिकरापारा, शिवमंदिर मार्ग, अंबेडकर वार्ड में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह पानी सप्लाई व्यवस्थित हो जाएगी।