29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आवास योजना के प्रथम किश्त पाने भटक रहे हितग्राही

कच्चा मकान तोड़ा, बढ़ी परेशानी, एमआईएस की ऑनलाइन एंट्री में गड़बड़ी, हितग्राही परेशान, साहू को हटाया तो अब बोल रहा है की काम हो जाएगा, नगर के पांच हितग्राही हो रहे योजना के लाभ से वंचित।

2 min read
Google source verification
jee

पीएम आवास योजना के प्रथम किश्त पाने भटक रहे हितग्राही

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के मंजूर प्रकरणों में हितग्राही के खाते में राशि नहीं आ रही है। इसका सीधा संबंध भवन अनुज्ञा के समय हितग्राही के एमआईएस की ऑनलाइन एंट्री नहीं होने के कारण भोलाराम यादव सहित नगर के तकरीबन 5 गरीब हितग्राहियों को अपने कच्चा मकान को तोड़ा तो है लेकिन अभी तक काम चालू नहीं हुआ है। जिससे हितग्राही बेघर हो गए है। मकान का किश्त नहीं मिलने से हितग्राही परेशान है।

पार्षद ने कलक्टर से की थी आर्किटेक्ट की शिकायत

वार्ड 1 के पार्षद बालकिशन यादव ने 27अप्रैल को जिला कलक्टर के पास स्वयं उपस्थित होकर नगर पंचायत में आवास योजना के लिए नियुक्त किए आर्किटेक्ट नवीन साहू के ऊपर विधिवत कार्रवाई करते हुए प्रभावित हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त की राशि दिलाई जाने के लिए आवेदन दिया है। साथ ही शिकायत में आर्किटेक्ट साहू द्वारा जियोटेक द्वारा फोटो खींचकर एमआईएस नंबर दिया जाता है लेकिन इंजीनियर नवीन साहू द्वारा लगभग 3 माह से नंबर नहीं दिया गया है और हमेशा टालमटोल कर गरीब व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है। जिससे हितग्राही मानसिक प्रताडि़त हो गया है। नवीन साहू के रवैये से भोलाराम सहित नगर के लगभग 5 हितग्राही बेघर हो गए है और उसे आज तक आवास योजना की एक भी किश्त नहीं मिला है। इस संबंध में शिकायत संचालक नगरीय प्रशासन, राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर सीएमओ नगर पंचायत को सूचनार्थ भेजा है। जिससे हितग्राही तंग आकर खोदवाए हुए कॉलम को फिर से पाट दिया जिससे स्थिति और दयनीय हो गई है।

मुझे हटा दिया गया है
आर्किटेक्ट आवास योजना नगर पंचायत, नवीन साहू ने कहा कि अभी मुझे वहां से हटा दिया गया है, संबंधित हितग्राही के आवास में एमआईएस की ऑनलाइन एंट्री में टेक्निकल इरर बता रहा था इसलिए विलंब हुआ है, काम हो जाएगा। मुझे तो नगर पंचायत से 8 माह का पेमेंट नहीं हुआ है जिससे कर्मचारी को पेमेंट भी नहीं किया हूँ।
विकास नारायण सिंह सीएमओ गंडई को इस मामले में फोन किया गया लेकिन आए दिन साहब का नंबर बंद बताता है जिससे संपर्क नहीं हो पाता।

Story Loader