31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर खेल रहा था बालक, सूनेपन का फायदा उठाकर महिला ने दिया घटना को अंजाम, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले …

उड़ीसा निवासी बता रही एक महिला बच्चे को मिठाई खिलाने के बहाने बहलाकर लेकर भाग रही थी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

2 min read
Google source verification
The boy was playing outside the house, taking advantage of the listlessness, the woman executed the incident, the villagers caught hold and handed over the police ...

घर के बाहर खेल रहा था बालक, सूनेपन का फायदा उठाकर महिला ने दिया घटना को अंजाम, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले ...

डोंगरगांव. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंतर में गुरूवार दोपहर 3 बजे बच्चा चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। यहां उड़ीसा निवासी बता रही एक महिला बच्चे को मिठाई खिलाने के बहाने बहलाकर लेकर भाग रही थी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के मधु साहू के डेढ़ वर्षीय पुत्र गेमन साहू को अज्ञात महिला घर के पास से ही उठाकर ले जा रही थी, जिसे गांव के एक युवक ने देखा और पीछा कर उसे गांव के सीमा के भीतर ही उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां कुसुम साहू खेत गई थी जबकि उसके पिता मधु शाला में पोताई का कार्य कर रहा था और उक्त बालक अपने दादा के साथ था और घर के बाहर खेल रहा था। तब उक्त महिला ने सूनेपन का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया।

अपना पता भी ठीक से नहीं बता पा रही महिला

इधर घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति थी। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने मौके से ही डोंगरगांव पुलिस को दी और तब जाकर पुलिस ने आरोपित महिला को थाने ले आयी जहां पूछताछ के दौरान महिला अपना नाम यशोदा सिंह पति कृष्णा यादव 29 वर्ष श्रीनगर गुढियारी रायपुर की निवासी बता रही थी। वहीं बाद में वह अपने आपको खरियार रोड उड़ीसा तथा अपने भाईयों को इस्पात नगर भिलाई में होने की बात कह रही थी।

बाहरी व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया

इधर घटना के लगभग 2 घंटे पूर्व उक्त महिला को ग्राम रेंगाकठेरा में एक अन्य व्यक्ति के व्दारा मोटरसाईकिल से छोड़ते देखा गया था, जिसके बाद वह महिला गांव के एक दुकान में भी गई थी। वहीं दो दिनों पूर्व ग्राम पेंडरवानी में भी कुछ बाहरी व्यक्तियों के भिक्षावृत्ति के नाम पर संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया है। उक्त सभी व्यक्ति चौपहिया वाहन से गांव में पहुंचे थे, उन्होंने वाहन को गांव के बाहर ही खड़ा रखा था। पुलिस मामले की विवेचना में लगी है।

Story Loader