7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्ण लॉकडाउन में भी तफरीह करने निकलते हैं नगर के लोग, नियमों का हो रहा उल्लंघन

लॉकडाउन की ढील के बाद प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमराई

2 min read
Google source verification
The people of the city go out to cheat even in complete lockdown, violation of the rules

लॉकडाउन की ढील के बाद प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमराई

राजनांदगांव / डोंगरगांव. नगर में शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ दुकानों ने इस नियम का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दिए हैं। वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी इस बात को भली भांति जानते हुए भी आम दिनों की तरह बेखौफ घूमते नजर आए। कोरोना से गंभीर महामारी घर की चौखट पर है, बावजूद इसके लोग डोंगरगांव शहर में बगैर मास्क लगाए सड़क पर बेकार घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि इधर स्थानीय नगर प्रशासन ने भी इस मामले में गंभीर नहीं है। शहर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़क पर एसडीएम और पुलिस की गाड़ी भी दिखी लेकिन उनके द्वारा सड़क पर घूम रहे लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि नगर की संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएमओ जिम्मेदार अधिकारी हैं लेकिन कई गंभीर मामलों में भी वे पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं नगर की समस्याओं को लेकर मीडिया उनसे चर्चा करना चाहती है किन्तु वे फोन ही रिसीव नहीं करते।

सप्ताह में एक दिन कंप्लीट लॉकडाउन का भी नहीं हो रहा पालन
कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक दिन कंप्लीट लॉकडाउन रखने का फरमान जारी किया गया है किन्तु इसका पालन अधिकारियों द्वारा नहीं करवाया जा रहा है। जिसके बाद जिले और तहसील मुख्यालय अपनी अपनी सहूलियत के अनुसार और व्यापार को देखते हुए सप्ताह में एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में डोंगरगांव नगर पंचायत ने शनिवार को कंप्लीट लॉकडाउन करने के लिए मुनादी कराया। इस बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

लोगों को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी
इस मामले में डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद ने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा और जिम्मेदारी स्वयं समझनी होगी और शनिवार को सब्जी बाजार से लेकर सभी दुकानें बंद है, जिससे बेवजह बाहर घूमने का कोई औचित्य नहीं है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा किया जाएगा। वहीं इस संबंध में बाजार एरिया में पडऩे वाले वार्ड 4 के पार्षद सिद्दीक बडगूजर से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों ने अपना सहयोग दिया है और इसी प्रकार नगर की जनता भी सहयोग करें और सुरक्षित रहें। नागरिक सुरक्षित रहेंगे, तभी दूसरे सुरक्षित होंगे।