
नर्मदा मंदिर में आभूषण सहित दानपेटी में रखे नकद राशि की चोरी ,नर्मदा मंदिर में आभूषण सहित दानपेटी में रखे नकद राशि की चोरी ,नर्मदा मंदिर में आभूषण सहित दानपेटी में रखे नकद राशि की चोरी
राजनांदगांव / गंडई पंडरिया / नर्मदा. अंचल में चोर के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहा है। इनसे अब ऐतिहासिक मंदिर भी सुरक्षित नही रह गया है। गंडई थाना परिक्षेत्र के चकनार पंचायत में स्थित नर्मदा मंदिर में शुक्रवार रात को चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर माता रानी के आभूषण सहित नकदी रकम में हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 7 बजे मंदिर का पुजारी रोज की तरह नर्मदा मैय्या की पूजा करने पहुंचा तो देखा की मंदिर के बाहरी शटर का ताला टूटा हुआ था। पुजारी आशंका को भांपते हुऐ मंदिर के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने मंदिर का शटर खोल अंदर देखा तो मंदिर के अंदर दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ था और माता रानी के सभी आभूषण एवं दानपेटी की राशि भी गायब मिला। तब सदस्यों ने इस बात की सूचना 112 को दिया। 112 और गंडई थाना के पुलिस मंदिर पहुंच मुआयना कर तहकीकात में जुट गई है।
खराब मौसम का चोरों ने उठाया फायदा
ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच गरज के साथ तेज बारिश हो रही थी और बिजली की आंख मिचौली भी चल रही थी। जिसका फायदा उठाकर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोर ने माता रानी के पहने दो चांदी का हार, छत्र, श्रृंगार, दान पेटी का पैसा आदि की चोरी किया है। जबकी माता रानी का मुकुट लगा हुआ है। साथ ही समीप के संतोषी मंदिर का भी ताला तोडऩे का प्रयास किया गया है। मंदिर के समीप एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया पर सफलता नही मिल पाया।
जुआरी-गंजेड़ी है निशाने पर
पुलिस मंदिर की चोरी पर जुआरी गंजेड़ी पर नजर रखे हुए है। ज्ञात हो कि मंदिर के आसपास प्रतिदिन जुआरी, शराबी, गंजेड़ी एवं असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। मंदिर का दूसरा छोर अंधेरा होने के कारण देर रात तक इनका जमावड़ा लगा रहता है। मंदिर समिति ने मामले की रिपोर्ट गंडई थाने में दर्ज करा दिया है। पुलिस चोर के पतासाजी में लगी है।
जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे
थाना प्रभारी, शिवप्रसाद चंद्रा ने कहा कि नर्मदा मंदिर में चोरी हुई है लगभग 15 हजार के जेवरात सहित 15 सौ नगद जो दान पेटी पर था। आसपास के सीसीटी वी कैमरा को खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी।
Published on:
08 Mar 2020 05:00 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
