
एक दिवसीय मौसम पूर्वानुमान कृषि सलाह पर प्रशिक्षण आयोजित
राजनांदगांव / उपरवाह. कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम गिधाली विकासखंड मोहला में एक दिवसीय मौसम पूर्वानुमान कृषि सलाह पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषकों को मौसम पूर्वानुमान सलाह के लिए मेघदुत ऐप की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ में बताया गया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत कृषकों को कृषि सलाह के लिए विभिन्न संचार माध्यमों से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार कर कृषकों तक पहुंचाया जाता है।
मेघदुत ऐप से कृषकों को कराया अवगत
कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के मौसम वैज्ञानिक सुरभि जैन द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बनाए गए मेघदुत माबाईल ऐप को डाउनलोड कराया गया। मेघदुत ऐप से कृषकों को अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान पिछले पांच दिनों के मौसम की जानकारी एवं कृषि कार्य के लिए वैज्ञानिकों द्वारा सुझाई गई सलाह मोबाईल पर मिल सकेगी। किसान मेघदुत मोबाईल ऐप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। किसानों को अब मौसम की जानकारी के लिए टेलीविजन या रेडियो पर नहीं भटकना होगा बल्कि अब वो अपने क्षेत्र का मौसम मेघदूत एप के माध्यम से भी जान सकेंगें।
एप के माध्यम से मिलेगी मौसम की जानकारी
यह एप मौसम के तापमान, वर्षा, नमी और वायु की तीव्रता आदि के बारे में बड़ी सरल में भाषा में बता सकते हैैै। इस एप की मदद से किसान अपने क्षेत्र के हिसाब से कृषि और मवेशियों के लिए मौसम आधारित सलाह नि:शुल्क ले सकेंगे। खास बात ये है कि किसान इस एप को हिंदी एवं अंग्रेजी के साथ-साथ स्थानीय भाषा में भी उपयोग कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे द्वारा आर्गेनिक खेती की जानकारी दी गई तथा फसलों को कीटों एवं बीमारियों से बचाने के लिए जीवांमृत बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों सहित लगभग 50 कृषकगण उपस्थित रहे।
Published on:
16 Feb 2020 05:13 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
